ETV Bharat / state

भागलपुर: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, दिया कई दिशा-निर्देश - Bhagalpur DM Subrata Kumar Sen

प्रधान सचिव से मिले निर्देश के बाद भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भागलपुर स्मार्ट सिटी परियोजना में नए जुड़े प्रोजेक्ट भैरवा तालाब के डीपीआर तैयार करने को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे. भैरवा तालाब में वोटिंग की सुविधा, वाटर स्पोर्ट्स, किड्स जोन, यूथ के लिए अलग जोन, पेरेंट्स के लिए अलग जोन के साथ-साथ आकर्षक पार्क की व्यवस्था होगी.

bhagalpur dm
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 9:28 PM IST

भागलपुर: प्रधान सचिव से मिले निर्देश के बाद भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भागलपुर स्मार्ट सिटी परियोजना में नए जुड़े प्रोजेक्ट भैरवा तालाब के डीपीआर तैयार करने को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान भैरवा तालाब में जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी योजना के अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी के साथ घंटों मंत्रणा की.

यह भी पढ़ें- सैंडिस कंपाउंड में 3 और प्रवेश द्वार बनाने की तैयारी, जल्द शुरू होगा कागजी कार्रवाई का काम

बता दें कि करीब 25 एकड़ में भैरवा तलाब फैला हुआ है. इसे स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किया गया है. भैरवा तालाब में वोटिंग की सुविधा, वाटर स्पोर्ट्स, किड्स जोन, यूथ के लिए अलग जोन, पेरेंट्स के लिए अलग जोन के साथ-साथ आकर्षक पार्क की व्यवस्था होगी. जिलाधिकारी ने मौजूद अधिकारियों को चरणबद्ध तरीके से काम पूरा करने का निर्देश दिया. तालाब निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बुढ़ानाथ मंदिर और सैंडिस कंपाउंड में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. सैंडिस कंपाउंड में तीसरा प्रवेश द्वार बनना है. इसको लेकर भी जिलाधिकारी ने प्रवेश द्वार स्थल पर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया.

सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर होगी साइकिलिंग की व्यवस्था
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण के बाद पत्रकारों से कहा कि भागलपुर स्मार्ट सिटी के तहत कई काम किए जा रहे हैं. उसमें प्रधान सचिव के निर्देश के बाद नए प्रोडक्ट को भी शामिल किया गया है, जिसमें भैरवा तालाब भी शामिल है. भैरवा तालाब का डीपीआर बनाया जा रहा है. इसको लेकर तालाब का निरीक्षण किया गया. वहां की सुविधा बेहतर हो इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया. सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ साइकिलिंग की व्यवस्था हो, पैदल चलने वाले के लिए ट्रैक और खरीद-बिक्री करने वाले के लिए भी सेंटर हो इसके लिए विचार-विमर्श किया गया है.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारी को सैंडिस कंपाउंड में पेड़ों की टहनियों की ट्रीमिंग करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ एडीएम राजेश झा राजा, सदर एसडीएम आशीष नारायण और भागलपुर के प्रभारी नगर आयुक्त प्रफुल्ल कुमार के अलावा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के इंजीनियर और सीईओ मौजूद थे.

भागलपुर: प्रधान सचिव से मिले निर्देश के बाद भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भागलपुर स्मार्ट सिटी परियोजना में नए जुड़े प्रोजेक्ट भैरवा तालाब के डीपीआर तैयार करने को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान भैरवा तालाब में जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी योजना के अधिकारी और नगर निगम के अधिकारी के साथ घंटों मंत्रणा की.

यह भी पढ़ें- सैंडिस कंपाउंड में 3 और प्रवेश द्वार बनाने की तैयारी, जल्द शुरू होगा कागजी कार्रवाई का काम

बता दें कि करीब 25 एकड़ में भैरवा तलाब फैला हुआ है. इसे स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल किया गया है. भैरवा तालाब में वोटिंग की सुविधा, वाटर स्पोर्ट्स, किड्स जोन, यूथ के लिए अलग जोन, पेरेंट्स के लिए अलग जोन के साथ-साथ आकर्षक पार्क की व्यवस्था होगी. जिलाधिकारी ने मौजूद अधिकारियों को चरणबद्ध तरीके से काम पूरा करने का निर्देश दिया. तालाब निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने बुढ़ानाथ मंदिर और सैंडिस कंपाउंड में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. सैंडिस कंपाउंड में तीसरा प्रवेश द्वार बनना है. इसको लेकर भी जिलाधिकारी ने प्रवेश द्वार स्थल पर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया.

सैंडिस कंपाउंड के चारों ओर होगी साइकिलिंग की व्यवस्था
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निरीक्षण के बाद पत्रकारों से कहा कि भागलपुर स्मार्ट सिटी के तहत कई काम किए जा रहे हैं. उसमें प्रधान सचिव के निर्देश के बाद नए प्रोडक्ट को भी शामिल किया गया है, जिसमें भैरवा तालाब भी शामिल है. भैरवा तालाब का डीपीआर बनाया जा रहा है. इसको लेकर तालाब का निरीक्षण किया गया. वहां की सुविधा बेहतर हो इसके लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया. सैंडिस कंपाउंड के चारों तरफ साइकिलिंग की व्यवस्था हो, पैदल चलने वाले के लिए ट्रैक और खरीद-बिक्री करने वाले के लिए भी सेंटर हो इसके लिए विचार-विमर्श किया गया है.

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारी को सैंडिस कंपाउंड में पेड़ों की टहनियों की ट्रीमिंग करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ एडीएम राजेश झा राजा, सदर एसडीएम आशीष नारायण और भागलपुर के प्रभारी नगर आयुक्त प्रफुल्ल कुमार के अलावा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के इंजीनियर और सीईओ मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.