ETV Bharat / state

भागलपुरः LJP जिलाध्यक्ष ने की पार्टी आलाकमान से मांग, जल्द घोषित करें प्रत्याशियों के नाम - bihar mahasamar 2020

एलजेपी के जिलाध्यक्ष अमर कुशवाहा ने कहा कि पार्टी जल्द से जल्द उम्मीदवारों की घोषणा करे, ताकि प्रचार-प्रसार किया जा सके. प्रचार-प्रसार होगा तभी मतदाताओं को भी विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों के बारे में पता चल सकेगा.

b
b
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 9:17 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 11:06 PM IST

भागलपुरः बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ जिला सहित पूरे प्रदेश में राजनीतीक हलचल तेज हो गई है. लेकिन एलजेपी अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं कर सकी है. ऐसे में कार्यकर्ता भी आला कमान से जल्द से जल्द फैसला लेने को कह रहे हैं. एलजेपी के जिलाध्यक्ष अमर कुशवाहा ने कहा कि पार्टी जल्द से जल्द उम्मीदवारों की घोषणा करे, ताकि प्रचार-प्रसार किया जा सके. प्रचार-प्रसार होगा तभी मतदाताओं को भी विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों के बारे में पता चल सकेगा.

एलजेपी जिला अध्यक्ष अमर कुशवाहा का बयान

अमर कुशवाहा ने कहा कि जिले में दो चरणों में मतदान होगा. कहलगांव और सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर पहले चरण में वोटिंग होगी. इसके लिए 1 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो रहा है. पार्टी जल्द से जल्द उम्मीदवारों की घोषणा करे. ताकि कार्यकर्ता आगे की तैयारी में जुट सकें.

'राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला सभी को मान्य'
उन्होंने कहा कि चुनाव किसके साथ लड़ना है, कितनी सीटों पर उम्मीदवार उतारना है, इसपर अंतिम फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को लेना है. वो जो फैसला लेंगे. पार्टी के कार्यकर्ता उसे मानने को तैयार हैं. लेकिन जो भी फैसला लेना हो. जल्द से जल्द लें.

बता दें कि 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में एलजेपी नाथनगर और कहलगांव सीट पर प्रत्याशी उतारी थी. लेकिन इस बार समीकरण बदल गए है. एलजेपी किस समीकरण के साथ मैदान में उतरेंगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

भागलपुरः बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ जिला सहित पूरे प्रदेश में राजनीतीक हलचल तेज हो गई है. लेकिन एलजेपी अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं कर सकी है. ऐसे में कार्यकर्ता भी आला कमान से जल्द से जल्द फैसला लेने को कह रहे हैं. एलजेपी के जिलाध्यक्ष अमर कुशवाहा ने कहा कि पार्टी जल्द से जल्द उम्मीदवारों की घोषणा करे, ताकि प्रचार-प्रसार किया जा सके. प्रचार-प्रसार होगा तभी मतदाताओं को भी विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों के बारे में पता चल सकेगा.

एलजेपी जिला अध्यक्ष अमर कुशवाहा का बयान

अमर कुशवाहा ने कहा कि जिले में दो चरणों में मतदान होगा. कहलगांव और सुल्तानगंज विधानसभा सीट पर पहले चरण में वोटिंग होगी. इसके लिए 1 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो रहा है. पार्टी जल्द से जल्द उम्मीदवारों की घोषणा करे. ताकि कार्यकर्ता आगे की तैयारी में जुट सकें.

'राष्ट्रीय अध्यक्ष का फैसला सभी को मान्य'
उन्होंने कहा कि चुनाव किसके साथ लड़ना है, कितनी सीटों पर उम्मीदवार उतारना है, इसपर अंतिम फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को लेना है. वो जो फैसला लेंगे. पार्टी के कार्यकर्ता उसे मानने को तैयार हैं. लेकिन जो भी फैसला लेना हो. जल्द से जल्द लें.

बता दें कि 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में एलजेपी नाथनगर और कहलगांव सीट पर प्रत्याशी उतारी थी. लेकिन इस बार समीकरण बदल गए है. एलजेपी किस समीकरण के साथ मैदान में उतरेंगी, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.