भागलपुर: जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने भागलपुर जिले में चल रहे विकास योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कुल लक्षित शौचालय निर्माण की संख्या 2 लाख 94 हजार 378 थी जो शत फीसदी पूरी कर ली गई है. सभी शौचालयों को जियो टैगिंग करवा दिया गया है. प्रोत्साहन राशि निष्पादन का प्रतिशत लगभग 98.94 % है.
वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 19-20 का लक्ष्य 37 हजार 74 था. जिसमें 36 हजार 244 की स्वीकृति हो गई हैं. प्रथम किस्त 34 हजार 108 लोगों को प्राप्त हो चुका है. जबकि द्वितीय किस्त 18 हजार 903 भुगतान कर दिया गया है. तृतीय किस्त 9 हजार 735 व्यक्तियों को दिया जा चुका है. कुल पूर्ण आवास 11 हजार 543 है.
कोविड-19 वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी शुरू
जिला पदाधिकारी ने कोविड-19 की वैक्सीन को लेकर बताया कि स्वास्थ्य विभाग में भी पूरी तरह से वैक्सीन को लेकर तैयारी की जा रही है. सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फर्स्ट लाइन के लोगों को दिया जाएगा. कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए फ्रंटलाइन वर्कर के साथ में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन के लिए चिन्हित किया गया है. जिसका डाटा सरकार को उपलब्ध कराया जा चुका है.
स्वास्थ्य विभाग में आने वाले वैक्सीन को लेकर तैयारी चल रही है. वैक्सीन को चिह्नित किए गए लोगों तक पहुंचाना और सही रूप से वैक्सीन को देने के लिए भी किया जाएगा. इससे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन देने का प्रशिक्षण दिया जाएगा.