भागलपुरः जिला प्रशासन ने भागलपुर सैंडिस कंपाउंड में 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया. भागलपुर की आयुक्त वंदना किनी ने झंडोत्तोलन किया. इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए देश के विकास के कार्यों के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि आज भारतवर्ष खुद पर निर्भर है और छोटे से छोटे उपकरण से लेकर मिसाइल, जहाज जैसी चीजें बना रहा है. देश ने आजादी के बाद हर क्षेत्र में विकास किया है.
कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की झलक
जिले के सैंडिस कंपाउंड में इस बार हर क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण की झलक दिखाई दे रही थी. स्वतंत्रता दिवस की परेड में भी महिला पुलिस ने परेड कर झंडे को सलामी दी. उन्होंने नारी सशक्तिकरण की शक्ति का प्रदर्शन किया. इस मौके पर भागलपुर के जिलाधिकारी उन्नाव कुमार, डीआईजी विकास वैभव और वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती समेत कई अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी कार्यक्रम में मौजूद थे.
वीर सपूतों को करते हैं नमन
पूरे देश में आज स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाई जा रही है. भागलपुर में भी प्रशासनिक पदाधिकारियों की ओर से जिले के स्थानीय सैंडिस कंपाउंड में स्वतंत्रता दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया. हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए लोग उन वीर सपूतों को नमन और याद करते हैं. जिन्होंने आजादी को लेकर अपनी जान की कुर्बानी दी थी.