ETV Bharat / state

Bhagalpur crime news: फोन पर पति से लड़ाई के बाद आरपीएफ कांस्टेबल ने की आत्महत्या

भागलपुर में आरपीएफ कांस्टेबल ने आत्महत्या की भागलपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शादी के महज एक साल बाद ही भागलपुर रेल महिला कॉन्स्टेबल ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. महिला कांस्टेबल के पिता ने दामाद और समधी-समधन पर गंभीर आरोप लगाये. पढ़ें, पूरी खबर.

आरपीएफ कांस्टेबल
आरपीएफ कांस्टेबल
author img

By

Published : May 13, 2023, 6:09 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. आशंका जतायी जा रही है कि पारिवारिक विवाद में महिला पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. महिला कांस्टेबल के पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

इसे भी पढ़ेंः Bhagalpur Murder: भागलपुर में चाकू गोदकर महिला की हत्या, बीच सब्जी मंडी में दिया घटना को अंजाम

"यह आत्महत्या नहीं हत्या है. मेरे दामाद ने ही षडयंत्र करके बेटी की हत्या की है. मेरा दामाद कुछ भी काम नहीं करता था. मेरी बेटी से हर महीने सारे पैसे ले लेता था. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी देता था और आज वही हुआ. मेरी बेटी को मेरे दामाद और उनके मां-पिताजी ने मिलकर मारा है, मुझे न्याय चाहिए"- चिंतामणि चौधरी, मृत कॉन्स्टेबल के पिता

ड्यूटी से लौटने के बाद की आत्महत्याः मृत महिला कॉन्स्टेबल की पहचान नीतू कुमारी के रूप में की गयी है. वह झारखंड के देवघर माधवपुर की रहने वाली थी. नीतू शुक्रवार सुबह छह बजे ड्यूटी के लिए पोस्ट पर पहुंच गई थी. दोपहर दो बजे तक ड्यूटी भी की थी. ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह अपने कमरे में आई. दोपहर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. नीतू के साथ रहने वाली अन्य महिला सिपाही ने उसे पंखे से फंदे में झूलते देखा. उसे फंदे से नीचे उतार कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

फोन पर पति से हुआ था झगड़ाः बताया जाता है कि फंदे पर लटकने से पहले नीतू का पति से फोन पर काफी देर तक झगड़ा हुआ था. नीतू कुमारी के पति प्राइवेट इंजीनियर हैं. नीतू अपने मां पिता की इकलौती बेटी थी. उसके पति प्रशांत दीपक जसीडीह के कोराडीह के रहने वाले हैं. नीतू की शादी हुए महज एक साल ही पूरे हुए थे. नीतू पिछले पिछले साल से भागलपुर आरपीएफ में कार्यरत थी. 2020 बैच में उसकी नियुक्त हुई थी. उसकी पहली पोस्टिंग थी. आरपीएफ के वरीय अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.

परिजनों का रो-रोकर था बुरा हालः घटना के 4-5 घंटे बाद महिला कांस्टेबल की मां और पिता भी मायागंज अस्पताल पहुंचे. बेटी के शव को देखकर जोर-जोर से चिल्लाते हुए रोना शुरू कर दिये. देखते ही देखते माहौल गमगीन हो गया. नीतू के पिता ने कहा कि 3 महीने पहले भी मेरी बेटी के साथ उसके ससुराल वालों ने गाली गलौज और मारपीट की थी.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने पंखे से झूल कर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. आशंका जतायी जा रही है कि पारिवारिक विवाद में महिला पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. महिला कांस्टेबल के पिता ने बेटी के ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

इसे भी पढ़ेंः Bhagalpur Murder: भागलपुर में चाकू गोदकर महिला की हत्या, बीच सब्जी मंडी में दिया घटना को अंजाम

"यह आत्महत्या नहीं हत्या है. मेरे दामाद ने ही षडयंत्र करके बेटी की हत्या की है. मेरा दामाद कुछ भी काम नहीं करता था. मेरी बेटी से हर महीने सारे पैसे ले लेता था. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी देता था और आज वही हुआ. मेरी बेटी को मेरे दामाद और उनके मां-पिताजी ने मिलकर मारा है, मुझे न्याय चाहिए"- चिंतामणि चौधरी, मृत कॉन्स्टेबल के पिता

ड्यूटी से लौटने के बाद की आत्महत्याः मृत महिला कॉन्स्टेबल की पहचान नीतू कुमारी के रूप में की गयी है. वह झारखंड के देवघर माधवपुर की रहने वाली थी. नीतू शुक्रवार सुबह छह बजे ड्यूटी के लिए पोस्ट पर पहुंच गई थी. दोपहर दो बजे तक ड्यूटी भी की थी. ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह अपने कमरे में आई. दोपहर में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. नीतू के साथ रहने वाली अन्य महिला सिपाही ने उसे पंखे से फंदे में झूलते देखा. उसे फंदे से नीचे उतार कर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

फोन पर पति से हुआ था झगड़ाः बताया जाता है कि फंदे पर लटकने से पहले नीतू का पति से फोन पर काफी देर तक झगड़ा हुआ था. नीतू कुमारी के पति प्राइवेट इंजीनियर हैं. नीतू अपने मां पिता की इकलौती बेटी थी. उसके पति प्रशांत दीपक जसीडीह के कोराडीह के रहने वाले हैं. नीतू की शादी हुए महज एक साल ही पूरे हुए थे. नीतू पिछले पिछले साल से भागलपुर आरपीएफ में कार्यरत थी. 2020 बैच में उसकी नियुक्त हुई थी. उसकी पहली पोस्टिंग थी. आरपीएफ के वरीय अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं.

परिजनों का रो-रोकर था बुरा हालः घटना के 4-5 घंटे बाद महिला कांस्टेबल की मां और पिता भी मायागंज अस्पताल पहुंचे. बेटी के शव को देखकर जोर-जोर से चिल्लाते हुए रोना शुरू कर दिये. देखते ही देखते माहौल गमगीन हो गया. नीतू के पिता ने कहा कि 3 महीने पहले भी मेरी बेटी के साथ उसके ससुराल वालों ने गाली गलौज और मारपीट की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.