भागलपुरः बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस भागलपुर जिले में मिले हैं. भागलपुर सबसे बड़ा हॉटस्पॉट जिला बना हुआ है. फिर भी आम दिनों की तरह पूरे शहर में लोगों का हुजूम इकट्ठा हो जाता है. शनिवार को भी 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
![Bihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgp-03-14-new-corona-positive-case-in-bhagalpur-avo-7202641_14062020020852_1406f_00000_788.jpg)
सभी मरीजों को मेडिकल टीम की ओर से भागलपुर के जेएलएनएमसीएच कोरोना वार्ड में भर्ती कराया गया है. इनमें से ज्यादातर मरीज श्रमिक और उनके परिवार के लोग हैं. भागलपुर जिले में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले से दहशत का माहौल पैदा हो गया है.
![Bihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgp-03-14-new-corona-positive-case-in-bhagalpur-avo-7202641_14062020020852_1406f_00000_482.jpg)
भागलपुर में कोरोना के 321 मामले
भागलपुर में अभी तक कुल मिलाकर कोरोना संक्रमण के 321 मामले आ चुके हैं. जिसमें 182 कोरोना से संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि अभी भी 138 केस एक्टिव है. जिनका इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 में वॉर्ड में चल रहा है. वहीं, कुछ और भी मरीज भागलपुर के घंटाघर स्थित शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए कोविड-19 सेंटर में है.
![Bihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-bgp-03-14-new-corona-positive-case-in-bhagalpur-avo-7202641_14062020020849_1406f_00000_816.jpg)
कोरोना को लेकर प्रशासन नहीं है गंभीर
वहीं, मरीजों की इतनी ज्यादा संख्या देखने के बाद भागलपुर के लोगों में दहशत का माहौल है. लेकिन जिला प्रशासन अभी तक कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है. जिसकी वजह से लोगों का हुजूम खासकर शाम में हर चौक-चौराहों पर काफी ज्यादा संख्या में आ जाता है.
भागलपुर में मरीजों का सबसे ज्यादा आंकड़ा
पूरे बिहार राज्य में सबसे ज्यादा कोविड-19 के मामले भागलपुर में देखने को मिल रहे हैं. तेजी से संक्रमण भागलपुर के लोगों मैं फैलता जा रहा है. इसलिए बिहार का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट भागलपुर बन चुका है. बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की नहीं है. खुलेआम सड़कों पर लोग आम दिनों की तरह घूम रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं. इतना ही नहीं बगैर मास्क के भी भीड़ में इकट्ठा हो रहे हैं. कल तक सख्त दिखने वाली पुलिस अभी मूकदर्शक से भी ज्यादा कुछ भी नहीं है.