ETV Bharat / state

भागलपुर में सबौर BDO को बरारी मुखिया ने दी जान से मारने की धमकी, बीडीओ ने लगाई DM से गुहार

जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सबौर प्रखंड के बीडीओ प्रतिक राज (BDO Prateek Raj) ने डीएम समेत तमाम वरीय अधिकारियों से सुरक्षा के लिए गुहार लगाई. उधर बरारी मुखिया जयकरण पासवान ने भी पटना मुख्यालय से लेकर कई जगहों पर बीडीओ के विरुद्ध आवेदन देकर जांच की मांग की है.

बीडीओ प्रतिक राज
बीडीओ प्रतिक राज
author img

By

Published : May 2, 2022, 8:58 AM IST

Updated : May 2, 2022, 9:33 AM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में सबौर प्रखंड के बीडीओ प्रतिक राज को बरारी मुखिया (Barari Mukhiya Threat to Sabour BDO In Bhagalpur ) ने जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसकी जानकारी डीएम को देते हुए, मुखिया से बचाने की गुहार लगाई है. साथ ही सबौर थाने में बरारी मुखिया जयकरण पासवान (Barari Mukhiya Jaikaran Paswan) और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

ये भी पढ़ेः पटना में महिला पार्षद को जान से मारने की धमकी, CM से लगायी सुरक्षा की गुहार

दरअसल मुखिया अपने समर्थकों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास पहुंचे और किसी की बहाली की मांग की. जिस पर बीडीओ प्रतीक राज ने कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र में किसी की बहाली करने का कोई नियम नहीं है. बीडीओ ने बताया कि उसके बावजूद मुखिया द्वारा उनके साथ गाली गलौज की गई और उनकी गाड़ी रोक कर जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही एसीएसटी मामले में फंसाने की बात कही गई.

ये भी पढ़ें- खगड़िया में मंटू यादव से रंगदारी मामला: फायरिंग का CCTV फुटेज वायरल, पुलिस ने तेज की छापेमारी

'देखिये काम के बीच ये सब बाधाएं आती हैं, किसी की बहाली करना मेरे अधिकार में नहीं है. डीएम, डीडीसी और थाने को आवेदन देकर अपने मान सम्मान और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. अकेले रहते हैं, डर तो लगता है. मुखिया द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है'- प्रतीक राज, बीडीओ सबौर

वहीं, बीडीओ के आवेदन के आलोक में सबौर थाना में मुकदमा दर्ज हो गया है. जिसमें बरारी के मुखिया जयकरण पासवान को आरोपी बनाया गया है. उधर बरारी पंचायत के मुखिया जयकरण पासवान ने भी पटना मुख्यालय से लेकर विभिन्न जगहों पर बीडीओ के विरुद्ध आवेदन देकर जांच की मांग की है. उधर आरोपी मुखिया से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तब उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


भागलपुरः बिहार के भागलपुर में सबौर प्रखंड के बीडीओ प्रतिक राज को बरारी मुखिया (Barari Mukhiya Threat to Sabour BDO In Bhagalpur ) ने जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने इसकी जानकारी डीएम को देते हुए, मुखिया से बचाने की गुहार लगाई है. साथ ही सबौर थाने में बरारी मुखिया जयकरण पासवान (Barari Mukhiya Jaikaran Paswan) और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

ये भी पढ़ेः पटना में महिला पार्षद को जान से मारने की धमकी, CM से लगायी सुरक्षा की गुहार

दरअसल मुखिया अपने समर्थकों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास पहुंचे और किसी की बहाली की मांग की. जिस पर बीडीओ प्रतीक राज ने कहा कि उनके अधिकार क्षेत्र में किसी की बहाली करने का कोई नियम नहीं है. बीडीओ ने बताया कि उसके बावजूद मुखिया द्वारा उनके साथ गाली गलौज की गई और उनकी गाड़ी रोक कर जान से मारने की धमकी दी गई. साथ ही एसीएसटी मामले में फंसाने की बात कही गई.

ये भी पढ़ें- खगड़िया में मंटू यादव से रंगदारी मामला: फायरिंग का CCTV फुटेज वायरल, पुलिस ने तेज की छापेमारी

'देखिये काम के बीच ये सब बाधाएं आती हैं, किसी की बहाली करना मेरे अधिकार में नहीं है. डीएम, डीडीसी और थाने को आवेदन देकर अपने मान सम्मान और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. अकेले रहते हैं, डर तो लगता है. मुखिया द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है'- प्रतीक राज, बीडीओ सबौर

वहीं, बीडीओ के आवेदन के आलोक में सबौर थाना में मुकदमा दर्ज हो गया है. जिसमें बरारी के मुखिया जयकरण पासवान को आरोपी बनाया गया है. उधर बरारी पंचायत के मुखिया जयकरण पासवान ने भी पटना मुख्यालय से लेकर विभिन्न जगहों पर बीडीओ के विरुद्ध आवेदन देकर जांच की मांग की है. उधर आरोपी मुखिया से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तब उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : May 2, 2022, 9:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.