ETV Bharat / state

आकर्षण का केंद्र बने बंदी बम राहुल, कहा-शिव दरबार में होनी है पेशी - कांवरिया बंदी बम

सावन के पवित्र महीने में शिव भक्त (Shiva devotees in the holy month of Sawan) सुल्तानगंज से कांवर लेकर वैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं और जलार्पण करते हैं. ऐसे में कोलकाता के एक बम राहुल भोले नाथ के दरबार में खुद को बंदी के रूप में पेश करने जा रहे हैं.

भोले के दरबार में जाते बंदी बम राहुल
भोले के दरबार में जाते बंदी बम राहुल
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 8:01 PM IST

भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज से रोज लाखों श्रद्धालु बाबा अजगैबीनाथ धाम से जल लेकर अभिषेक करने के लिए बाबाधाम के लिए रवाना हो रहे हैं .पूरा इलाका बोल बम के नारे से गूंज रहा (resonating with the slogan of Bol Bam) है और केसरियामय हो गया है. श्रावणी मेला में हावड़ा फकीर बगान जनकल्याण समिति कांवरिया संघ का जत्था 7वें वर्ष बाबाधाम जा रहा है.

हथकड़ी लगाए कांवरिया पथ से जा रहे राहुल बम : इस समिति की मंडली में शामिल राहुल कुमार अपने दोनों हाथों में हथकड़ी लगाए कांवरिया पथ पर बोल बम का नारा लगा कर चल रहे हैं. उनके इस अनोखे अंदाज को देखकर हर कोई कुछ देर के लिए अचंभित हो जा रहा है. सभी इस अनोखे बम को देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- 16 सालों से देवघर जाकर जलाभिषेक कर रहा है ये पुलिसकर्मी, इस वजह से लिया संकल्प

13 कांवरियों का जत्था लेकर चल रहा 80 किलो का कांवर : अनोखे बम राहुल ने बताया कि मंडली में शामिल 13 कांवरियों का जत्था 80 किलो का कांवर लेकर चल रहा है. राहुल के अलावे समिति के सभी कांवरिया कांवर को बारी-बारी से कंधे पर लेकर चल रहे हैं. राहुल ने बताया कि मैंने अपने कंधे पर कांवर नहीं उठाया. इस वजह से बाबा ने मुझे सजा दी है. बाबाधाम पहुंचकर उनके दरबार में मेरी पेशी होनी है. बाबा के दरबार में पेश होने के बाद मुझे पूर्ण विश्वास है कि बाबा भोलेनाथ मुझे माफ कर मेरे साथ इंसाफ करेंगे.

ये भी पढ़ें :- कांवरियों के लिए सरकारी व्यवस्था ने तोड़ा दम, ना कच्ची सड़कों पर डली समुचित बालू, ना पानी की व्यवस्था

भागलपुर: जिले के सुल्तानगंज से रोज लाखों श्रद्धालु बाबा अजगैबीनाथ धाम से जल लेकर अभिषेक करने के लिए बाबाधाम के लिए रवाना हो रहे हैं .पूरा इलाका बोल बम के नारे से गूंज रहा (resonating with the slogan of Bol Bam) है और केसरियामय हो गया है. श्रावणी मेला में हावड़ा फकीर बगान जनकल्याण समिति कांवरिया संघ का जत्था 7वें वर्ष बाबाधाम जा रहा है.

हथकड़ी लगाए कांवरिया पथ से जा रहे राहुल बम : इस समिति की मंडली में शामिल राहुल कुमार अपने दोनों हाथों में हथकड़ी लगाए कांवरिया पथ पर बोल बम का नारा लगा कर चल रहे हैं. उनके इस अनोखे अंदाज को देखकर हर कोई कुछ देर के लिए अचंभित हो जा रहा है. सभी इस अनोखे बम को देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- 16 सालों से देवघर जाकर जलाभिषेक कर रहा है ये पुलिसकर्मी, इस वजह से लिया संकल्प

13 कांवरियों का जत्था लेकर चल रहा 80 किलो का कांवर : अनोखे बम राहुल ने बताया कि मंडली में शामिल 13 कांवरियों का जत्था 80 किलो का कांवर लेकर चल रहा है. राहुल के अलावे समिति के सभी कांवरिया कांवर को बारी-बारी से कंधे पर लेकर चल रहे हैं. राहुल ने बताया कि मैंने अपने कंधे पर कांवर नहीं उठाया. इस वजह से बाबा ने मुझे सजा दी है. बाबाधाम पहुंचकर उनके दरबार में मेरी पेशी होनी है. बाबा के दरबार में पेश होने के बाद मुझे पूर्ण विश्वास है कि बाबा भोलेनाथ मुझे माफ कर मेरे साथ इंसाफ करेंगे.

ये भी पढ़ें :- कांवरियों के लिए सरकारी व्यवस्था ने तोड़ा दम, ना कच्ची सड़कों पर डली समुचित बालू, ना पानी की व्यवस्था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.