ETV Bharat / state

लॉक डॉउन से केला किसान परेशान, 25 किलोमीटर चल कर आ रहे केला बेचने, फिरभी नहीं मिल रहा सही भाव - कोरोना वायरस

केला किसान कैलाश मंडल ने कहा कि खेत में केला पड़े-पड़े सड़ रहा था. लॉक डाउन के कारण व्यापार भी खेत पर केला लेने नहीं आ रहे हैं और मौसम के कारण सारा केला खेत में खराब हो रहा है. इसलिए हम खेत से केला काटकर लगभग 20 किलोमीटर चलकर यह केला बेचने आते हैं. लेकिन यहां भी केले का दाम नहीं मिल रहा.

lockdown
lockdown
author img

By

Published : May 5, 2020, 10:30 PM IST

भागलपुरः कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉक डॉउन जारी है. जिसका किसानों पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है. भागलपुर जिले के नवगछिया में केला किसान इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहे हैं. एक तो लॉक डाउन दूसरा मौसम की मार, इस कारण किसानों की खेत में फसल सड़ रहा है.

लॉक डॉउन से किसान परेशान
वहीं, इन दिनों केले ने किसानों की कमर तोड़ दी है. एक साथ उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. एक तरफ लॉक डॉउन तो दूसरी तरफ स्थानीय खरीदारों का दबाव किसानों पर भारी पड़ रहा है.

पेश है रिपोर्ट

किसानों के फसल खेतों में सड़ रहे
केला किसान कैलाश मंडल ने कहा कि खेत में केला पड़े-पड़े सड़ रहा था. लॉक डाउन के कारण व्यापार भी खेत पर केला लेने नहीं आ रहे हैं और मौसम के कारण सारा केला खेत में खराब हो रहा है. इसलिए हम खेत से केला काटकर लगभग 20 किलोमीटर चलकर यह केला बेचने आते हैं. लेकिन यहां भी केले का दाम नहीं मिल रहा. घर परिवार कैसे चलेगा समझ में नहीं आ रहा.

घर परिवार चलाना मुश्किल
वही, केला किसान मनोज कुमार ने कहा कि केला के खेती वह बरसों से करते आ रहे है. इस बार मौसम ने भी रुलाया है, तो दूसरी तरफ बंदी की वजह से व्यापार भी खेत पर नहीं पहुंच रहे हैं. जिस वजह से केला खेत में सड़ रहा था. इसलिए हम ही केला को काटकर शहर में बेचने के लिए आते है. लेकिन यहां पर भी केले का उचित मूल्य नहीं मिलता है. मजबूर में जितना भाव मिल रहा है, उतने में ही बेचना पड़ रहा है, घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.

भागलपुरः कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉक डॉउन जारी है. जिसका किसानों पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है. भागलपुर जिले के नवगछिया में केला किसान इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहे हैं. एक तो लॉक डाउन दूसरा मौसम की मार, इस कारण किसानों की खेत में फसल सड़ रहा है.

लॉक डॉउन से किसान परेशान
वहीं, इन दिनों केले ने किसानों की कमर तोड़ दी है. एक साथ उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. एक तरफ लॉक डॉउन तो दूसरी तरफ स्थानीय खरीदारों का दबाव किसानों पर भारी पड़ रहा है.

पेश है रिपोर्ट

किसानों के फसल खेतों में सड़ रहे
केला किसान कैलाश मंडल ने कहा कि खेत में केला पड़े-पड़े सड़ रहा था. लॉक डाउन के कारण व्यापार भी खेत पर केला लेने नहीं आ रहे हैं और मौसम के कारण सारा केला खेत में खराब हो रहा है. इसलिए हम खेत से केला काटकर लगभग 20 किलोमीटर चलकर यह केला बेचने आते हैं. लेकिन यहां भी केले का दाम नहीं मिल रहा. घर परिवार कैसे चलेगा समझ में नहीं आ रहा.

घर परिवार चलाना मुश्किल
वही, केला किसान मनोज कुमार ने कहा कि केला के खेती वह बरसों से करते आ रहे है. इस बार मौसम ने भी रुलाया है, तो दूसरी तरफ बंदी की वजह से व्यापार भी खेत पर नहीं पहुंच रहे हैं. जिस वजह से केला खेत में सड़ रहा था. इसलिए हम ही केला को काटकर शहर में बेचने के लिए आते है. लेकिन यहां पर भी केले का उचित मूल्य नहीं मिलता है. मजबूर में जितना भाव मिल रहा है, उतने में ही बेचना पड़ रहा है, घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.