ETV Bharat / state

मॉनसून की दस्तक के साथ ही बिजली विभाग की खुली पोल, हल्की बारिश में ही हो जाती है बत्ती गुल

जब भी बारिश होती है, बिजली चली जाती है. विभाग ने जितने भी तार लगाए हैं. सब जर्जर हो गए हैं. तेज हवा चलने से बिजली के तार आपस में सट जाते हैं. जिससे शॉट-सर्किट हो जाता है. इसे ठीक करने में विभाग को कम से कम तीन घंटा लगता है.

author img

By

Published : Jul 10, 2019, 11:53 AM IST

Updated : Jul 10, 2019, 12:57 PM IST

बिजली विभाग

भागलपुर: जिले में मॉनसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में बारिश होते ही विद्युत विभाग का पोल खुलना शुरू हो गया है. सालों से पुराने तार और कंड्क्टर होने की वजह से हल्की बारिश में बिजली गुल हो जाती है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आलम ये है कि हल्की-फुल्की हवा से ही बिजली ठप हो जाता है.

शॉट सर्किट से समस्या
स्थानीय बताते हैं कि जब भी बारिश होती है. बिजली चली जाती है. विभाग ने जितने भी तार लगाए हैं. सब जर्जर हो गए हैं. तेज हवा चलने से बिजली के तार आपस में सट जाते हैं. जिससे शॉट-सर्किट हो जाती है. इसे ठीक करने में विभाग को कम से कम तीन घंटा लगता है.

पेश है रिपोर्ट

विभाग की लगातार कोशिश
बता दें कि प्राइवेट ऐजेंसी की बदतर कार्यशैली को देखते हुए सरकार ने उक्त ऐजेंसी के करार को रद्द करते हुए इलेक्ट्रिक सप्लाई एवं मेंटेनेंस का जिम्मा वापस लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को दे दिया. जिसके बाद से कई हिस्सों में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. वहीं, सप्लाई फीड छोटा करने के लिए नए-नए पावर सप्लाई सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं. साथ ही 33 केवी एवं 11 केवी के जर्जर तारों को बदलकर नया तार लगाया जा रहा है. तार को बदलने का कार्य काफी जोर-शोर से चल रहा है. उम्मीद है कि साल पूरा होते-होते पूरे शहर के तार को बदल दिया जाएगा.

bhagalpur
श्री राम सिंह, एसबीपीडीसीएल

अधिकारी ने दिया आश्वासन
भागलपुर जिला के विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री राम सिंह ने कहा कि जैसे ही बारिश कम हो जाएगी. री-कंडक्टिंग का काम फिर से शुरू हो जाएगा. अभी जो समस्या आ रही है वो पुराने तार और लंबे फीडर की वजह से हो रही है. तेज हवा और पानी की वजह से पुराना तार टूट कर गिर जाता है. जल्द ही इन समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा.

भागलपुर: जिले में मॉनसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में बारिश होते ही विद्युत विभाग का पोल खुलना शुरू हो गया है. सालों से पुराने तार और कंड्क्टर होने की वजह से हल्की बारिश में बिजली गुल हो जाती है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आलम ये है कि हल्की-फुल्की हवा से ही बिजली ठप हो जाता है.

शॉट सर्किट से समस्या
स्थानीय बताते हैं कि जब भी बारिश होती है. बिजली चली जाती है. विभाग ने जितने भी तार लगाए हैं. सब जर्जर हो गए हैं. तेज हवा चलने से बिजली के तार आपस में सट जाते हैं. जिससे शॉट-सर्किट हो जाती है. इसे ठीक करने में विभाग को कम से कम तीन घंटा लगता है.

पेश है रिपोर्ट

विभाग की लगातार कोशिश
बता दें कि प्राइवेट ऐजेंसी की बदतर कार्यशैली को देखते हुए सरकार ने उक्त ऐजेंसी के करार को रद्द करते हुए इलेक्ट्रिक सप्लाई एवं मेंटेनेंस का जिम्मा वापस लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को दे दिया. जिसके बाद से कई हिस्सों में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. वहीं, सप्लाई फीड छोटा करने के लिए नए-नए पावर सप्लाई सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं. साथ ही 33 केवी एवं 11 केवी के जर्जर तारों को बदलकर नया तार लगाया जा रहा है. तार को बदलने का कार्य काफी जोर-शोर से चल रहा है. उम्मीद है कि साल पूरा होते-होते पूरे शहर के तार को बदल दिया जाएगा.

bhagalpur
श्री राम सिंह, एसबीपीडीसीएल

अधिकारी ने दिया आश्वासन
भागलपुर जिला के विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री राम सिंह ने कहा कि जैसे ही बारिश कम हो जाएगी. री-कंडक्टिंग का काम फिर से शुरू हो जाएगा. अभी जो समस्या आ रही है वो पुराने तार और लंबे फीडर की वजह से हो रही है. तेज हवा और पानी की वजह से पुराना तार टूट कर गिर जाता है. जल्द ही इन समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा.

Intro:bh_bgp_01_bijli ki jarjar sthiti_2019_vsl_byte3_7202641

मानसून के दस्तक देते हैं भागलपुर शहर का लगभग इलाका अंधेरे में तब्दील हो जाता है उसकी सबसे बड़ी वजह पूरे शहर में विद्युत विभाग का फैला हुआ सालों पुराना जर्जर तार एवं कंडक्टर है बारिश और हवा चलने के बाद शहर के कई पावर सप्लाई सब स्टेशन की बिजली की लाइन ब्रेक डाउन हो जाती है जिसे रिस्टोर करने में विभाग को घंटों लग जाते हैं बिजली विभाग के पदाधिकारी से पूछने पर सारी जिम्मेदारी पिछले विगत सालों में भागलपुर में बिजली सप्लाई करने वाली प्राइवेट एजेंसी भागलपुर इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का नाम लेते है प्राइवेट ऐजेंसी को सरकार ने ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस का जिम्मा दिया था प्राइवेट ऐजेंसी ने पूरे शहर एवं ग्रामीण इलाकों में पैसा तो कमा लिया लेकिन मेन्टेन्स के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही करती रही ।




Body:प्राइवेट ऐजेंसी की बदतर कार्यशैली को देखते हुए सरकार ने उक्त ऐजेंसी के क़रार को रद्द करते हुए इलेक्ट्रिक सप्लाई एवं मेंटेनेंस का जिम्मा वापस लेकर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड को दे दिया जिसके बाद से कई हिस्सों में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है कई जगहों के सप्लाई फीड रोको छोटा करने के लिए नए-नए पावर सप्लाई सब स्टेशन बनाए जा रहे हैं और साथ ही साथ 33kv एवं 11kv के जर्जर तारों को बदलकर नया तार लगाया जा रहा है। तार को बदलने का कार्य काफी जोर-शोर से किया जा रहा है उम्मीद है की साल पूरा होते-होते पूरे शहर के तार को बदल दिया जाएगा ।


Conclusion:भागलपुर जिला के विद्युत अधीक्षण अभियंता श्री राम सिंह का कहना है कि हम लोग मौसम का इंतजार कर रहे हैं जैसे ही गर्मी कम हो जाएगी और मौसम में थोड़ी नमी आ जाएगी तब री कंडक्टिंग का कार्य पूरे शहर में काफी तेजी से शुरू हो जाएगा अभी जो समस्या आ रही है वो पुराने तार एवं लंबे लंबे फीडर की वजह से हो रहे हैं हवा और पानी की वजह से पुराने कार टूट कर गिर जाते हैं और फिट लंबा होने की वजह से ब्रेकडाउन को रीस्टोर करने में काफी वक्त लग जाता है इसलिए रिकनेक्टिंग के साथ कई फीडर को छोटा भी किया जाएगा ताकि इस तरह की दिक्कत नहीं आए।

बाइट श्री राम सिंह कार्यकारी अधीक्षण अभियंता साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड भागलपुर
बाइट आम लोग
Last Updated : Jul 10, 2019, 12:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.