भागलपुर: जिले में कोरोना महामारी का कहर जारी है. इस से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसी कड़ी में कटिहार जिले की रहने वाली शीला कुमारी और कृति कुमारी धूप और गर्मी का परवाह किए बिना ही कई दिनों से लोगों को जागरूक करने में लगी है.
ये भी पढ़ें - बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
बता दें कि दोनों ही अबजुगंज के बंधन हेल्प प्रोग्राम से जुड़ी हुई हैं. ये दोनों लोगों को समझने में जुटी है कि लोग कोरोना से बचाव को लेकर मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और भीड़ भाड़ से बचें.
अच्छी बुरी बातों का करना पड़ता है सामना
शीला ने बताया कि कई जगहों पर लोगों की अच्छी और बुरी बातों का सामना भी करना पड़ता है. लेकिन हम इस मिशन को आगे भी जारी रखेंगे. सौ लोगों में 90 लोग हमारी बातों को नजरअंदाज करेगें फिर भी 10 को हमने जागरुक कर दिया तो हम समझेगें हमारा मिशन पूरा हुआ.
![Awerness campaign regarding corona infection in bhagalpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:38:39:1620126519_jagruk_04052021114312_0405f_1620108792_266.jpg)
ये भी पढ़ें: बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
चौक चौराहे पर लोगों को कर रहीं जागरुक
दोनों लड़कियों ने सुल्तानगंज के अकबरनगर, घाटरोड, अबजुगंज बाजार और कृष्णगढ़ चौक पर लोगों को जागरुक किया. इनका उद्देश्य लोगों को कोरोना के प्रति सचेत करने का है. ताकि इस महामारी से लोगों को बचाया जा सके.