पटनाः बागेश्वर बाबा पटना आ रहे हैं. इसको लेकर बिहार की सियासत गरमा गयी है. राजद नेताओं की ओर से धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर विरोध में बयानबाजी की जा रही है. भाजपा नेताओं के द्वारा इसपर प्रतिक्रिया दी जा रही है. इसी क्रम में आज गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने भागलपुर में बागेश्वर बाबा का विरोध करनेवालों को 'दबंग' अंदाज में चेतावनी दी. इसका अंजाम तक भुगतने की बात कह डाली.
इसे भी पढ़ेंः Bageshwar Baba News : पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलने नहीं देंगे तेजप्रताप, जानें कारण
"बाल्यकाल से जिसने देश की दिशा और दशा को बदलने का संकल्प लिया ऐसे संकल्पित व्यक्ति के सामने कोई टिक पायेगा, आंधी की तरह उड़ जाएगा. जो कहते हैं उन्हें आने नहीं देंगे उसका 32 दांत झड़ जाएगा. धीरेंद्र शास्त्री का सफल कार्यक्रम होगा, मैं स्वयं वहां रहूंगा. देखते हैं, किसकी मजाल है जो उन्हें रोक देगा"- अश्विनी चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री
मंत्री की धमकीः भागलपुर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री के आगमन पर राजद के द्वारा किए जा रहे विरोध पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री सनातन धर्म के संरक्षक हैं. ऐसे व्यक्ति को रोकने वाले के 32 दांत झड़ जाएंगे. मैं खुद वहां पर मौजूद रहूंगा. हिंदी अलंकार में यहां पर दांत झड़ जाएंगे का आशय इस संदर्भ से लगाया जा सकता है कि विरोध करने वालों की बहुत पिटाई की जाएगी. अश्विनी चौबे ने कहा भी कि वे स्वयं वहां पर मौजूद रहेंगे. इसका मतलब यह निकाला जा सकता है कि उनकी देख रेख में विरोध करनेवालों की पिटाई होगी.
जय श्री राम का नारा लगाः बता दें कि आज भागलपुर के परिसदन में प्रेस वार्ता में अश्विनी चौबे ने मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और सॉफ्टवेयर पार्क को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के आगमन में राजद द्वारा किए जा रहे विरोध पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने नाराजगी जताई. अश्विनी चौबे जब दांत झड़ जाने वाला बयान दे रहे थे तब उनके समर्थक जय श्री राम के नारे लगा रहे थे.
क्या है मामलाः बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम को लेकर आरजेडी के मंत्री और नेता हमलावर हैं. पहले मंत्री तेजप्रताप यादव ने विरोध का झंडा बुलंद किया. उन्होंने कहा कि हिंदू-मुसलमान भाइयों को लड़ाने बिहार आएंगे तो मैं उनका विरोध करूंगा. इस बीच शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि ऐसे बाबाओं से आम लोगों को बचकर रहना चाहिए. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि जैसे कभी लाल कृष्ण आडवाणी को बिहार में गिरफ्तार किया गया था, उसी तरह जरूरती पड़ी तो बागेश्वर बाबा को भी अरेस्ट किया जा सकता है. जगदानंद सिंह ने भी कहा था कि ऐसे बाबा को जेल में होना चाहिए.