भागलपुरः केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता अश्विनी चौबे ने दिल्ली में हुई हिंसा के लिए सीएए के विरोधियों को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सीएए के खिलाफ देश में घृणा का माहौल बनाने वाले ना तो अपना भला कर रहे हैं और ना ही देश का. दिल्ली की हिंसक घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है.
'बख्शे नहीं जाएंगे दोषी'
एक कार्यक्रम में शिरकत करने भागलपुर पहुंचे अश्विनी चौबे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हिंसा फैलाना और उपद्रव करना पूरी तरह से गैर कानूनी है. सरकार ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएए का विरोध करने वाले इसके लिए जिम्मेदार हैं.
जान माल का हुआ भारी नुकसान
बता दें कि दिल्ली में सीएए के विरोधी और इस कानून के समर्थक आपस में भिड़ गए थे. देखते ही देखते इस घटना ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया. 5 दिनों तक हुए इस उपद्रव में जान माल का काफी नुकसान हुआ. इसमें अभी तक 32 लोगों को जान भी गंवानी पड़ी और सैंकड़ों लोग घायल हैं.