भागलपुर: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने जिले में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया. भागलपुर वन प्रमंडल ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार भी मौजूद थे. सभी ने दीप जलाकर मेले का उद्घाटन किया और पर्यावरण में हो रहे बदलाव के बारे में चिंता व्यक्त की.
टीएनबी कॉलेज के प्रांगण में हुआ कार्यक्रम
इस दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सरकार भी इस समस्या को लेकर काफी चिंतित है और लगातार इसे दूर करने के उपाय ढूंढ रही है. वन महोत्सव में भागलपुर के जिला पदाधिकारी कुमार डीएफओ सुधाकर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. वन महोत्सव का कार्यक्रम भागलपुर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय टीएनबी कॉलेज के प्रांगण में रखा गया था, जहां पर शहर के लोगों के साथ-साथ महाविद्यालय के विद्यार्थी भी मौजूद थे.
घटते जलस्तर को लेकर चिंतित है सरकार
पथ निर्माण मंत्री और भागलपुर के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सरकार घटते जलस्तर को लेकर काफी चिंतित है, और इसके हर संभव उपाय ढूंढने में लगी हुई है. इसके मद्देनजर पूरे बिहार के सभी सरकारी कार्यालयों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग जैसी चीजें जल्द देखने को मिलेंगी. यह सरकार की एक बेहतरीन पहल है, जिससे घटते जलस्तर को लेकर जल संरक्षण करने में हम कुछ हद तक सफल हो पाएंगे.