भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी चुनावी जनसभा करने पहुंचे. यहां उन्होंने बिहपुर, भागलपुर और नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से बसपा और रालोसपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने भागलपुर दंगे, बुनकरों की समस्या, एनआरसी, सीएए, कांग्रेस, आरजेडी और नीतीश सरकार पर जमकर हमला किया.
"बिहार की जनता को 30 सालों से हाशिए पर रखा गया है. विकास के बजाय यहां पर एक परिवार का दबदबा रहा तो किसी ने सुशासन के नाम पर शासन किया. सबने जनता को ठगा है. 1989 के दंगे के दौरान बिहार में कांग्रेस की सरकार थी, उस सरकार ने जुर्म किया था. भागलपुर के खेतों में हजारों लाशें अभी भी दफन हैं. उन्हें इंसाफ नहीं मिला है. राज्य में जब आरजेडी की सरकार आई तो उन्होंने भी दंगा के आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि वह सब उनके अपने खास लोग थे."- असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम प्रमुख.
नीतीश कुमार पर दंगे को लेकर आरोप
इसके अलावा ओवैसी नीतीश कुमार पर भागलपुर दंगे को लेकर बरसे. उन्होंने नीतीश कुमार पर दंगा के समय के तत्कालीन पुलिस कप्तान एसके द्विवेदी को डीजीपी बनाने का आरोप लगया. साथ ही कांग्रेस पार्टी को वोटकटवा पार्टी कहा.
"नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल ने बिहार को बदहाली की स्थिति में धकेल दिया है. कांग्रेस ने नेतृत्व के अभाव में मोदी सरकार को आगे बढ़ा दिया है. कांग्रेस कहती है कि ओवैसी की पार्टी वोटकटवा है लेकिन बहुत उदाहरण हैं, जहां पर कांग्रेस वोट कटवा पार्टी बनी है. कांग्रेस का अब शासन काल समाप्त हो गया है. वो अब कभी भी उठने वाली पार्टी नहीं है. कांग्रेस अब सिर्फ वोटकटवा पार्टी बनकर रहेगी." -असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम प्रमुख.
बसपा और रालोसपा प्रत्याशी चुनावी मैदान में
बता दें कि बिहपुर विधानसभा क्षेत्र से हैदर अली बसपा के प्रत्याशी हैं तो भागलपुर में रालोसपा के प्रत्याशी शाह अली सज्जाद चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, नाथनगर से बसपा के प्रत्याशी डॉ. अशोक आलोक चुनावी मैदान में हैं. रालोसपा के शाह अली सज्जाद पूर्व में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. जबकि नाथनगर के बसपा प्रत्याशी डॉ. अशोक आलोक नाथनगर में हुए उपचुनाव में अपना भाग्य आजमा चुके हैं और वो चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले आरजेडी को छोड़कर बसपा में आए हैं.
3 चरणों में चुनाव
बिहार विधानसभआ चुनाव 3 चरणों होगा. पहले चरण का मतदान समाप्त हो गया है. दूसरे और तीसरे चरण का मतदान 3 और 7 नवंबर को होग. इसके लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जोर-शोर से चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.