ETV Bharat / state

भागलपुर: TNB के छात्रों के दिलों में आज भी जीवित हैं गांधी, बापू के विचारों पर जीते हैं जीवन - bhagalpur news

कई विश्वविद्यालय और संस्थान में गांधी की अहिंसा एवं शांति को लेकर पढ़ाई कराई जाती है. लेकिन तिलकामांझी विश्वविद्यालय में गांधी के समग्र विचारों को आज भी जीवित रखने की कोशिश की जा रही है.

तिलकामांझी विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 12:24 PM IST

भागलपुरः प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आईंसटीन ने कहा था कि आने वाली पीढ़ियां शायद ही विश्वास कर पाएंगी कि उन जैसा हाड़ मांस का पुतला भी जमीन पर चला था. आने वाली पीड़ियों ने ये विश्वास तो जरूर किया. लेकिन गांधी के विचारों को भुला दिया. गांधी के जरिए दिए गए आर्थिक शैक्षणिक और राजनीतिक विचारों को लोग आज समझ नहीं पा रहे. लेकिन भागलपुर के तिलकामांझी विश्वविद्यालय में गांधी के समग्र विचारों को जीवित रखने की कोशिश की जा रही है. यहां के छात्र-छात्राओं के विचारों में गांधी आज भी जीवित हैं.

student
गांधी विचार विभाग की छात्राएं

गांधी समग्र विचारों की होती है पढ़ाई
दरअसल, तिलकामांझी विश्वविद्यालय में गांधी के समग्र विचारों को लेकर स्नातकोत्तर मैं 2 वर्षों का पाठ्यक्रम चलाया जाता है. वैसे तो देश में कई संस्थानों में गांधी के विचार एवं आदर्श को लेकर पाठ्यक्रम चालाया जाता है. लेकिन भागलपुर के गांधी विचार विभाग में छात्रों को यह बताया जाता है कि महात्मा गांधी की आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान कि क्या नीतियां थी. किस तरह से भारत की संस्कृति और अन्य चीजों को लेकर जो नजरिया था वह क्या था ? जबकि दूसरे विश्वविद्यालय और संस्थान में गांधी की अहिंसा एवं शांति को लेकर ही पढ़ाई कराई जाती है.

gandhi vichar deparment
गांधी विचार विभाग

'गांधी को जयप्रकाश आंदोलन के वक्त समझा'
करीब 23 वर्षों से गांधी विचार विभाग से जुड़े हुए प्रोफेसर डॉ विजय कुमार कहते हैं कि गांधी को 1974 के जयप्रकाश आंदोलन के वक्त समझा. वह उस आंदोलन के सिपाही भी रहे हैं. गांधी को लेकर मदुरै कामराज जैसे कई जगहों में पढ़ाई तो होती है लेकिन वह सिर्फ उनके नॉनवॉयलेंस और पीस पॉलिसीज को लेकर होती है. जबकि भागलपुर के गांधी विचार विभाग में गांधी की समग्र विचारधारा को लेकर पढ़ाई होती है.

gandhi vichar deparment
विभाग में लगी गांधी की तस्वीरें

हर चीजों पर था गांधी का फोकस
गांधी विचार विभाग में पढ़ रहे छात्रों का कहना है की गांधी विचार विभाग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार को जानने के बाद उन्हें जानने की जिज्ञासा और बढ़ गई है. गांधी की जो विचारधारा थी खासकर के आर्थिक राजनीतिक और शैक्षणिक चीजों को लेकर वह काफी व्यवहारिक थे. गांधी का जो फोकस था, वह हर चीजों को लेकर था. खासकर जो बुनियादी शिक्षा थी. जिससे कि शिक्षा व्यवस्था एक बेहतर तरीके से चल रही थी.

गांधी विचार विभाग पर स्पेशल रिपोर्ट

'गांधी की नीतियों पर सरकार ने तवज्जो नहीं दी'
छात्रों ने कहा कि 1980 के बाद जो बुनियादी शिक्षा व्यवस्था चलाई जा रही थी. उसमें वैकेंसी नहीं आने की वजह से बेरोजगारी काफी ज्यादा बढ़ गई. गांधी की शैक्षणिक आर्थिक और अन्य नीतियों को सरकार ने तवज्जो नहीं दिया. खास करके जो बुनियादी शिक्षा की नीति महात्मा गांधी ने बनाई थी. उसे भी सरकार की उदासीनता झेलनी पड़ी. जिसकी वजह से बुनियादी शिक्षण संस्थान बंद होने के कगार पर आ गए हैं.

भागलपुरः प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आईंसटीन ने कहा था कि आने वाली पीढ़ियां शायद ही विश्वास कर पाएंगी कि उन जैसा हाड़ मांस का पुतला भी जमीन पर चला था. आने वाली पीड़ियों ने ये विश्वास तो जरूर किया. लेकिन गांधी के विचारों को भुला दिया. गांधी के जरिए दिए गए आर्थिक शैक्षणिक और राजनीतिक विचारों को लोग आज समझ नहीं पा रहे. लेकिन भागलपुर के तिलकामांझी विश्वविद्यालय में गांधी के समग्र विचारों को जीवित रखने की कोशिश की जा रही है. यहां के छात्र-छात्राओं के विचारों में गांधी आज भी जीवित हैं.

student
गांधी विचार विभाग की छात्राएं

गांधी समग्र विचारों की होती है पढ़ाई
दरअसल, तिलकामांझी विश्वविद्यालय में गांधी के समग्र विचारों को लेकर स्नातकोत्तर मैं 2 वर्षों का पाठ्यक्रम चलाया जाता है. वैसे तो देश में कई संस्थानों में गांधी के विचार एवं आदर्श को लेकर पाठ्यक्रम चालाया जाता है. लेकिन भागलपुर के गांधी विचार विभाग में छात्रों को यह बताया जाता है कि महात्मा गांधी की आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान कि क्या नीतियां थी. किस तरह से भारत की संस्कृति और अन्य चीजों को लेकर जो नजरिया था वह क्या था ? जबकि दूसरे विश्वविद्यालय और संस्थान में गांधी की अहिंसा एवं शांति को लेकर ही पढ़ाई कराई जाती है.

gandhi vichar deparment
गांधी विचार विभाग

'गांधी को जयप्रकाश आंदोलन के वक्त समझा'
करीब 23 वर्षों से गांधी विचार विभाग से जुड़े हुए प्रोफेसर डॉ विजय कुमार कहते हैं कि गांधी को 1974 के जयप्रकाश आंदोलन के वक्त समझा. वह उस आंदोलन के सिपाही भी रहे हैं. गांधी को लेकर मदुरै कामराज जैसे कई जगहों में पढ़ाई तो होती है लेकिन वह सिर्फ उनके नॉनवॉयलेंस और पीस पॉलिसीज को लेकर होती है. जबकि भागलपुर के गांधी विचार विभाग में गांधी की समग्र विचारधारा को लेकर पढ़ाई होती है.

gandhi vichar deparment
विभाग में लगी गांधी की तस्वीरें

हर चीजों पर था गांधी का फोकस
गांधी विचार विभाग में पढ़ रहे छात्रों का कहना है की गांधी विचार विभाग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार को जानने के बाद उन्हें जानने की जिज्ञासा और बढ़ गई है. गांधी की जो विचारधारा थी खासकर के आर्थिक राजनीतिक और शैक्षणिक चीजों को लेकर वह काफी व्यवहारिक थे. गांधी का जो फोकस था, वह हर चीजों को लेकर था. खासकर जो बुनियादी शिक्षा थी. जिससे कि शिक्षा व्यवस्था एक बेहतर तरीके से चल रही थी.

गांधी विचार विभाग पर स्पेशल रिपोर्ट

'गांधी की नीतियों पर सरकार ने तवज्जो नहीं दी'
छात्रों ने कहा कि 1980 के बाद जो बुनियादी शिक्षा व्यवस्था चलाई जा रही थी. उसमें वैकेंसी नहीं आने की वजह से बेरोजगारी काफी ज्यादा बढ़ गई. गांधी की शैक्षणिक आर्थिक और अन्य नीतियों को सरकार ने तवज्जो नहीं दिया. खास करके जो बुनियादी शिक्षा की नीति महात्मा गांधी ने बनाई थी. उसे भी सरकार की उदासीनता झेलनी पड़ी. जिसकी वजह से बुनियादी शिक्षण संस्थान बंद होने के कगार पर आ गए हैं.

Intro:bh_bgp_03_mahatma_gandhi_ke_vichar_aur_bhagalpur_pkg_7202641


भागलपुर कितने का तिलकामांझी विश्वविद्यालय में गांधी के समग्र विचारों को लेकर स्नातकोत्तर मैं 2 वर्षों का पाठ्यक्रम चला जाता है वैसे तो देश में कई संस्थानों में गांधी के विचार एवं आदर्श को लेकर पाठ्यक्रम है और कक्षाएं चलती हैं लेकिन भागलपुर के गांधी विचार विभाग में गांधी के समग्र विचार को लेकर छात्रों को बताया जाता है कि महात्मा गांधी की आर्थिक उत्थान एवं सामाजिक उत्थान कि क्या नीतियां थी और किस तरह से भारत की संस्कृति एवं अन्य चीजों को लेकर जो नजरिया था वह क्या था ?जबकि दूसरे विश्वविद्यालय एवं संस्थान में गांधी की अहिंसा एवं शांति को लेकर ही पढ़ाई कराई जाती है



Body:करीब 23 वर्षों से गांधी विचार विभाग से जुड़े हुए प्रोफेसर डॉ विजय कुमार कहते हैं कि गांधी को 1974 के जयप्रकाश आंदोलन के वक्त से वह अच्छे से जानते हैं और उस आंदोलन के सिपाही भी रहे हैं गांधी को लेकर मदुरै कामराज जैसे और कई जगहों में पढ़ाई तो होती है लेकिन वह सिर्फ उनके नॉनवॉयलेंस और पीस पॉलिसीज को लेकर होती है जबकि भागलपुर के गांधी विचार विभाग में गांधी की समग्र विचारधारा को लेकर पढ़ाई होती है लंबे अरसे से गांधी विचार विभाग विभाग में कार्यरत प्रोफेसर डॉ विजय कुमार कहते हैं की गांधी विचार को लेकर जो सरकार से जो अपेक्षाएं है उसको लेकर नहीं तो केंद्र सरकार और ना ही राज्य सरकार ध्यान दे रही है हम लोगों की जो स्वतंत्रता है वह काफी सीमित है और उसे स्वतंत्रता के अंदर हम लोग काम करते हैं ।


Conclusion:गांधी विचार विभाग में अध्ययनरत छात्रों का कहना है की गांधी विचार विभाग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार को जानने के बाद जानने की जिज्ञासा और बढ़ गई है गांधी की जो विचारधारा थी खासकर के आर्थिक राजनीतिक और शैक्षणिक चीजों को लेकर वह काफी व्यवहारिक नहीं गांधी को हम हर एक क्षेत्र में देखते हैं और उनका जो फोकस था वह हर चीजों को लेकर था खासकर जो बुनियादी शिक्षा जिससे कि शिक्षा व्यवस्था एक बेहतर तरीके से चल रहे थी लेकिन सरकार की उदासीनता के बाद 1980 के बाद जो बुनियादी शिक्षा व्यवस्था चलाई जा रही थी उसमें वैकेंसी नहीं आने की वजह से बेरोजगारी काफी ज्यादा बढ़ गई है गांधी की शैक्षणिक आर्थिक एवं अनिल नीतियों को सरकार ने तवज्जो नहीं दिया और खास करके जो बुनियादी शिक्षा की नीति महात्मा गांधी ने बनाई थी उसे भी सरकार की उदासीनता झेलनी पड़ी जिसकी वजह से बुनियादी शिक्षण संस्थान बंद होने के कगार पर आ गए हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.