भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र (Akbarnagar Police Station) मोतीचक दियारा में किसान अनुज मंडल की हत्या बुधवार को की गई थी. अनुज मंडल हत्याकांड (Akbarnagar Anuj murder case) में पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर 3 आरोपियों के गिरफ्तार कर लिया. वहीं हत्या में इस्तेमाल किये गये बांस के टुकड़े को बरामद कर लिया है. खोजी कुत्ता के मदद से पुलिस ने मामले को हल किया.
ये भी पढ़ें-खुलासा: उधार के चंद रुपये नहीं लौटा पाने पर भागलपुर में महिला के काट डाले थे हाथ-कान और स्तन
"चंदन कुमार और बबलू मंडल के सहयोग से विनय मंडल ने अनुज कुमार की हत्या की थी. ये लोग पहले अनुज को लेकर अकबरनगर के मोतीचक दियारा में पहुंचे. वहां बहियार में बांस से जमकर उससे मारपीट की. बाद में गर्दन दबाकर और ईंट से मारकर हत्या को अंजाम दिया. हत्या की पूरी कहानी को आरोपियों ने पुसिस के सामने पूछताछ में स्वीकार किया."-डॉ गौरव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था भागलपुर
क्या है मामलाः अकबरनगर थाना क्षेत्र के नयी मोतीचक निवासी खन्ना मंडल का 20 वर्षीय पुत्र अनुज मंडल मंगलवार से लापता था. मृतक के परिजनों का कहना है कि वह किसान के तौर खेती की रखवाली करता था. बीते मंगलवार शाम करीब 7 बजे से लापता था. खोजबीन शुरू की गयी लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. मृतक के पिता खंतर गंडल के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी बीच बुधवार को उसका शव मोतीचक दियारा में पुलिस ने बरामद किया.
विशेष पुलिस टीम कर रही थी जांचः कांड की गंभीरता को देखते हुए भागपुर सीटी एसपी की ओर से एसडीपीओ लॉ एंड ऑडर गौरव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने श्वान दस्ता (खोजी कुत्ता) की सहायता से अभियुक्त विनय गंडल को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान हत्या में उपयोग किये खून से सना चार फीट के बांस का टुकड़ा बरामद किया था.
गिरफ्तार आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकारीः पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विनय मंडल ने हत्या में शामिल दो लोग अशोक मंडल और बबलू के संलिप्ता के बारे में जानकारी दी. विनय मंडल के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर सघन छापामारी कर आरोपी चंदन कुमार और बबलू मंडल को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ पर इन दोनों ने भी विनय मंडल के साथ उक्त घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें-मुखिया की बेटी की शादी में हर्ष फायरिंग, भतीजा हुआ घायल