भागलपुर: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस विधायक दल के नेता और भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से राज्य संभल नहीं रहा है. कानून व्यवस्था की आए दिन अपराधी धज्जियां उड़ा रहे हैं. अजीत शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में आज दिन दहाड़े बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, नरसंहार हो रहा है और नीतीश कुमार और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं. बिहार में सुशासन राज नहीं बल्कि नीतीश के राज में बिहार में 'महाजंगल राज' है.
पुलिस आज गुंडई पर उतर आई है
भागलपुर स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बिहार में सिर्फ इतना ही नहीं हो रहा है, बल्कि खुद बिहार पुलिस भी गुंडई पर उतर आयी है. भागलपुर में पुलिस ने एक बेकसूर संजय यादव को पीट-पीटकर मार डाला.
'वे सरकार के अंग है, उनकी बातों पर यकीन करना चाहिए'
वहीं, उन्होंने गोपालपुर से जदयू विधायक गोपालमंडल के बयान पर हामी भरते हुए कहा कि वाकई पुलिस शराब के बिना काम नहीं करती है. अजीत ने कहा कि अगर जदयू विधायक ने पुलिस कर्मियों को थाने में शराब पीते हुए देखा है तो उनकी बातों पर यकीन करना जरूरी है, क्योंकि वे सरकार के अंग हैं.
यह भी पढ़ें: मधुबनी नरसंहार पर बोले CM नीतीश- खुद कर रहा हूं मॉनिटरिंग, दोषी बचेंगे नहीं
'आज मधुबनी नरसंहार घटनास्थल पर सीएलपी लीडर होने के नाते 4 एमएलए और पूर्व एमएलए की टीम बनाकर वहां भेजा है. घटनास्थल पर लोगों से बातचीत किया जाएगा और रिपोर्ट तैयार कर सदन में रखी जाएगी'.-अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक दल के नेता
मोतिहारी कांड में पुलिस ने की बस खानापूर्ति
इसके अलावे उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण में पुलिस की परीक्षा देकर वापस लौट रही दलित छात्रा का ऑटो चालक ने दुष्कर्म किया और उसे जलाकर मार दिया. इस मामले में पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति की है. पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है.
उन्होंने कहा कि एनडीए के नेता सदन में लालू यादव के जंगल राज की बात करते हैं, जबकि वर्तमान में बिहार में महा जंगलराज है. पुलिस का मन सरकार ने बढ़ा कर रखा है. पुलिसकर्मी अपराध रोकने में नहीं, बल्कि वह पैसा उगाई में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें: मधुबनी गोलीकांड मामलाः बेनीपट्टी SHO पर गिरी गाज, SP ने किया सस्पेंड
यह भी पढ़ें: मधुबनी : मोहम्मदपुर गोलीकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु