ETV Bharat / state

भागलपुर: जाम की समस्या पर प्रशासन सख्त, अब CCTV से होगी निगरानी - भागलपुर ट्रैफिक समस्या

भागलपुर में जाम की समस्या को लेकर प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं. किसी भी परिस्थिति में आदेश का उल्लंघन होने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना किया जाएगा.

problem of jam in bhagalpur
problem of jam in bhagalpur
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 1:42 PM IST

Updated : Dec 22, 2020, 4:04 PM IST

भागलपुर (नवगछिया): शहर में जाम की समस्या को लेकर अनुमंडल प्रशासन स्तर से ठोस कदम उठाए गए हैं. शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीओ ने बताया कि शहर में आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. बाजार में ट्रक-ट्रैक्टर बेरोकटोक प्रवेश करते रहते हैं. इसकी शिकायत आम लोगों से मौखिक और लिखित रूप से मिलती रहती है.

पार्किंग की व्यवस्था
एसडीओ ने जाम की समस्या के निदान को लेकर बैठक में निर्णय लिया है कि शहर के प्रवेश मार्ग पर गौशाला नगर पंचायत कार्यालय के पास दूरभाष केंद्र के बगल में गोवा स्टेशन के अगल-बगल में सरकारी भूमि चिन्हित कर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. किसी भी परिस्थिति में इन सभी वाहनों का नक्शा बाजार के अंदर प्रवेश निषेध होगा.

इस व्यवस्था को सुदृढ़ और सशक्त रूप से कार्यान्वित करने के लिए एक जनवरी से नवगछिया बाजार में जाम से मुक्ति रखने के लिए नक्शा नगर प्रशासन और स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है.

उल्लंघन होने पर जुर्माना
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि निर्धारित स्थल पर ही वाहनों का ठहराव नगर प्रशासन सुनिश्चित कराएंगे. सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान प्रातः 9:00 बजे से पहले और रात्रि 8:00 बजे के बाद आयातित सामग्री अनलोड कराएंगे, तो नियामक धाराओं के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे. इस अवधि में नवगछिया बाजार वाहन निषेध क्षेत्र रहेगा. किसी भी परिस्थिति में आदेश का उल्लंघन होने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना किया जाएगा.

मॉनिटरिंग करने का निर्देश
एसडीओ ने कार्यपालक पदाधिकारी को वाहन के तीन ठहराव स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है. जिसका नियंत्रण कक्ष अपने कार्यालय में स्थापित कर प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. यह काम एक जनवरी से पूर्व हो जाएगा. एक जनवरी से पूरी तरह से यह प्रभावी रहेगा. नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को सूचना कर प्रचार-प्रसार करने की हिदायत दी गई है और आम जनता को निर्देश दिया गया है कि इसका पालन करें.

भागलपुर (नवगछिया): शहर में जाम की समस्या को लेकर अनुमंडल प्रशासन स्तर से ठोस कदम उठाए गए हैं. शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एसडीओ ने बताया कि शहर में आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. बाजार में ट्रक-ट्रैक्टर बेरोकटोक प्रवेश करते रहते हैं. इसकी शिकायत आम लोगों से मौखिक और लिखित रूप से मिलती रहती है.

पार्किंग की व्यवस्था
एसडीओ ने जाम की समस्या के निदान को लेकर बैठक में निर्णय लिया है कि शहर के प्रवेश मार्ग पर गौशाला नगर पंचायत कार्यालय के पास दूरभाष केंद्र के बगल में गोवा स्टेशन के अगल-बगल में सरकारी भूमि चिन्हित कर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी. किसी भी परिस्थिति में इन सभी वाहनों का नक्शा बाजार के अंदर प्रवेश निषेध होगा.

इस व्यवस्था को सुदृढ़ और सशक्त रूप से कार्यान्वित करने के लिए एक जनवरी से नवगछिया बाजार में जाम से मुक्ति रखने के लिए नक्शा नगर प्रशासन और स्थानीय पुलिस पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है.

उल्लंघन होने पर जुर्माना
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि निर्धारित स्थल पर ही वाहनों का ठहराव नगर प्रशासन सुनिश्चित कराएंगे. सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान प्रातः 9:00 बजे से पहले और रात्रि 8:00 बजे के बाद आयातित सामग्री अनलोड कराएंगे, तो नियामक धाराओं के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे. इस अवधि में नवगछिया बाजार वाहन निषेध क्षेत्र रहेगा. किसी भी परिस्थिति में आदेश का उल्लंघन होने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना किया जाएगा.

मॉनिटरिंग करने का निर्देश
एसडीओ ने कार्यपालक पदाधिकारी को वाहन के तीन ठहराव स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है. जिसका नियंत्रण कक्ष अपने कार्यालय में स्थापित कर प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. यह काम एक जनवरी से पूर्व हो जाएगा. एक जनवरी से पूरी तरह से यह प्रभावी रहेगा. नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को सूचना कर प्रचार-प्रसार करने की हिदायत दी गई है और आम जनता को निर्देश दिया गया है कि इसका पालन करें.

Last Updated : Dec 22, 2020, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.