भागलपुरः जिले में विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन एबीवीपी नेता कुश पांडे के नेतृत्व में किया गया. इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के करण शर्मा समेत कई अन्य छात्र नेता भी मौजूद थे.
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
लॉकडाउन के बाद स्कूल की फीस माफ करने और हॉस्टल में रह रहे छात्रों के लॉज माफ करने सहित कई अन्य मांगों को लेकर पूर्व में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग की थी. लेकिन इसकी कोई सुध नहीं लिया. वहीं, सोमवार को फिर से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सामने प्रदर्शन किया.
राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
कुश पांडे ने बताया कि प्राईवेट स्कूलों में फीस माफी, लॉज शुल्क 6 की माफी सहित एसटीईटी परीक्षा रद्द किये जाने और अन्य शैक्षणिक मुद्दों को लेकर हमलोग प्रदर्शन कर रहे हैं. यदि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो आगे भी विरोध प्रर्दशन किया जाएगा. इस दौरान प्रर्दशन कर रहे लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.