भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को पीजी सेमेस्टर 4 में परीक्षा फॉर्म भरने देने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने बुधवार को दोपहर बाद विश्वविद्यालय को बंद करा दिया.
छात्र नेताओं की मांग थी कि पीजी सेमेस्टर फोर में सेमेस्टर वन के प्रमोटेड छात्र को भी सेमेस्टर फोर के परीक्षा फॉर्म को भरने दिया जाए.
छात्रों में जमकर नारेबाजी
विश्वविद्यालय ने नियम का हवाला देकर फॉर्म भरने देने से मना कर दिया है. ऐसे में आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रशासनिक कामकाज को ठप कर दिया. दर्जनों की संख्या में एबीवीपी के छात्र नेता विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू रामप्रवेश राय के चेंबर में पहुंचे. जहां हंगामा करने लगे.
विश्वविद्यालय को कराया बंद
डीएसडब्ल्यू ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत किया. एबीवीपी के छात्र नेता रोहित कुमार राज ने कहा कि विश्वविद्यालय में परीक्षा नियंत्रक है और ना ही कुलसचिव और कुलपति विश्वविद्यालय अनाथ हो चुका है. उन्होंने कहा कि पीजी 4 सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया जा रहा है. जिस वजह से हम लोगों ने आज विश्वविद्यालय को बंद करा दिया है.
आंदोलन करने की चेतावनी
रोहित कुमार राज ने कहा कि सेमेस्टर वन के प्रमोटेड छात्र जो सेमेस्टर थ्री में पास कर चुके हैं, उन्हें 4 का फॉर्म नहीं भरने दिया जा रहा है. इसलिए हम लोग विश्वविद्यालय से मांग करते हैं कि सेमेस्टर 4 का परीक्षा फॉर्म भरने दिया जाए. यदि हमारी मांग नहीं मानी जाती है, तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
क्या कहते हैं प्रोफेसर
विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर रामप्रवेश राय ने कहा कि छात्रों की मांग है कि वैसे छात्रों को सेमेस्टर फोर का परीक्षा फॉर्म भरने दिया जाए. जो सेमेस्टर वन में फेल होने के बाद उसे 2 में प्रमोट किया गया था. नियमानुसार ऐसे छात्रों को फॉर्म भरने नहीं दिया जाता है. लेकिन छात्रों की मांग है कि सेमेस्टर फोर का फॉर्म भरने दिया जाए. इस बात को लेकर हंगामा कर रहे हैं.
फॉर्म भरने देने की मांग
रामप्रवेश राय ने कहा कि हमने छात्रों को समझाया है कि कुलपति से वार्ता कर रहे हैं. जो उचित होगा. वह निर्णय लिया जाएगा. 2019 में भी प्रमोटेड छात्र को विश्वविद्यालय में छात्र दबाव के कारण सेमेस्टर फोर में परीक्षा फॉर्म भरने दिया गया था.
उसी नियम का हवाला देते हुए छात्र नेताओं ने इस बार भी प्रमोटेड छात्र को परीक्षा फॉर्म भरने देने की मांग कर रहे थे. छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के मुख्य गेट के सामने जमकर नारेबाजी की.