ETV Bharat / state

ऊपर वॉल पुट्टी अंदर 'रेड वाइन': भागलपुर में ट्रक से 695 कार्टन शराब बरामद - Liquor Prohibition Law in Bihar

भागलपुर में ट्रक से 695 कार्टन शराब बरामद (695 cartons of liquor recovered from truck in Bhagalpur) की गई है. पुलिस के मुताबिक वॉल पुट्टी की आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी. फिलहाल ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.

भागलपुर में शराब से भरा ट्रक जब्त
भागलपुर में शराब से भरा ट्रक जब्त
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 10:31 AM IST

भागलपुर: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. तस्कर शराब तस्करी की नई-नई तरकीब खोजते रहते हैं. हालांकि कई बार चालाकी पकड़ी भी जाती है. इस कड़ी में भागलपुर में शराब से भरा ट्रक जब्त (Liquor laden truck seized in Bhagalpur) किया गया है. ट्रक से 695 कार्टन शराब बरामद की गई है. टीओपी बायपास जगदीशपुर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक को पकड़ा है.

ये भी पढ़ें: जल के नाम पर 'जहर' की तस्करी, अररिया में वाटर फिल्टर से शराब बरामद

भागलपुर में ट्रक से 695 कार्टन शराब बरामद: टोपीओ बायपास जगदीशपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में 12 चक्का ट्रक को 375 एमएल और 750 एमएल के अलग-अलग 695 कार्टन शराब बरामद की गई है. कार्टन में कुल 16698 बोतल शराब थी. पुलिस को सूचना मिली कि एक वॉल पुट्टी भरा हुआ पंजाब नंबर का ट्रक (PB 02 BV 8298) जा रहा है, जिसमें भारी मात्रा में शराब लोड है.

वॉल पुट्टी की आड़ में शराब तस्करी: सूचना के बाद पुलिस ने सभी आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक पंजाब नंबर के ट्रक को रोका गया, जिसमे पुट्टी बोरा की आड़ में 695 कार्टन शराब छुपा कर रखी थी. पुलिस के मुताबिक ड्राइवर की पहचान जसवीर सिंह (50 वर्ष) के रूप में हुई है. ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि हमारी गाड़ी कोलकाता में लोड हुई. इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं थी कि हमारी गाड़ी में क्या लोड हो रहा है.

ट्रक ड्राइवर से पूछताछ में जुटी पुलिस: ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया की गाड़ी के मालिक ने हमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में खाली करने को कहा था. इसी क्रम में जब गाड़ी भागलपुर के टीओपी बायपास जगदीशपुर में पकड़ी गई, जब जांच के क्रम में पता चला कि गाड़ी में भारी मात्रा में शराब की कार्टन रखी हुई है और ऊपर से वाल पुट्टी रखी पाई गई है. पूछताछ के लिए पुलिस ने ड्राइवर को बायपास टीओपी में रखा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


भागलपुर: बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. तस्कर शराब तस्करी की नई-नई तरकीब खोजते रहते हैं. हालांकि कई बार चालाकी पकड़ी भी जाती है. इस कड़ी में भागलपुर में शराब से भरा ट्रक जब्त (Liquor laden truck seized in Bhagalpur) किया गया है. ट्रक से 695 कार्टन शराब बरामद की गई है. टीओपी बायपास जगदीशपुर से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक को पकड़ा है.

ये भी पढ़ें: जल के नाम पर 'जहर' की तस्करी, अररिया में वाटर फिल्टर से शराब बरामद

भागलपुर में ट्रक से 695 कार्टन शराब बरामद: टोपीओ बायपास जगदीशपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ओम प्रकाश के नेतृत्व में 12 चक्का ट्रक को 375 एमएल और 750 एमएल के अलग-अलग 695 कार्टन शराब बरामद की गई है. कार्टन में कुल 16698 बोतल शराब थी. पुलिस को सूचना मिली कि एक वॉल पुट्टी भरा हुआ पंजाब नंबर का ट्रक (PB 02 BV 8298) जा रहा है, जिसमें भारी मात्रा में शराब लोड है.

वॉल पुट्टी की आड़ में शराब तस्करी: सूचना के बाद पुलिस ने सभी आने-जाने वाले वाहनों पर नजर रखना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक पंजाब नंबर के ट्रक को रोका गया, जिसमे पुट्टी बोरा की आड़ में 695 कार्टन शराब छुपा कर रखी थी. पुलिस के मुताबिक ड्राइवर की पहचान जसवीर सिंह (50 वर्ष) के रूप में हुई है. ट्रक के ड्राइवर ने बताया कि हमारी गाड़ी कोलकाता में लोड हुई. इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं थी कि हमारी गाड़ी में क्या लोड हो रहा है.

ट्रक ड्राइवर से पूछताछ में जुटी पुलिस: ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया की गाड़ी के मालिक ने हमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में खाली करने को कहा था. इसी क्रम में जब गाड़ी भागलपुर के टीओपी बायपास जगदीशपुर में पकड़ी गई, जब जांच के क्रम में पता चला कि गाड़ी में भारी मात्रा में शराब की कार्टन रखी हुई है और ऊपर से वाल पुट्टी रखी पाई गई है. पूछताछ के लिए पुलिस ने ड्राइवर को बायपास टीओपी में रखा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.