भागलपुर: जिले में विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. नामांकन के चौथे दिन 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, 14 प्रत्याशियों ने अब तक नामांकन के लिए एनआर कटाया है. नामांकन के चौथे दिन भारतीय दलित पार्टी से महिला उम्मीदवार नीलू देवी, नेशनल टाइगर पार्टी के उम्मीदवार सुबोध कुमार मंडल जबकि एसयूसीआई सी रवि कुमार सिंह ने नामांकन दाखिल किया है.
निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला
कांग्रेस पार्टी से बगावत कर पूर्व जिलाध्यक्ष शाह अली सज्जाद ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. जिन्होंने मंगलवार को एनआर रसीद कटाई है. वहीं, भाजपा से बगावत रानी चौबे जन अधिकार पार्टी से चुनाव मैदान में अपना दांव आजमाने के लिए एनआर रसीद कटवाया है. नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की पर्याप्त व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की गई है. भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के नामांकन की जिम्मेदारी सदर एसडीओ आशीष नारायण को दिया गया है. सदर एसडीओ को निर्वाचित अधिकारी बनाया गया है. नामांकन दाखिल करने के बाद नेशनल टाइगर पार्टी के उम्मीदवार सुबोध मंडल ने कहा कि भागलपुर स्मार्ट सिटी शामिल है, लेकिन विकास कार्य रुका हुआ है. वर्तमान के विधायक और मंत्री यहां के अधिकारियों से समन्वय स्थापित नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरे निर्वाचित होने के बाद हम यहां पर रुके हुए कार्य को पूरा करेंगे. अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करके क्षेत्र के सभी 51 वार्ड में करवाएंगे.
महिलाओं पर बढ़ा है अत्याचार
एसयूसीआई सीके रवि कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान की सरकार में जिस तरह से महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है. साथ ही बेरोजगारी भी बढ़ी है. उस पर अंकुश लगाने के लिए काम करेंगे. महिलाओं के साथ गर्भधारण से लेकर बुढ़ापे तक अत्याचार किया जा रहा है. इस स्थिति में हम उनके लिए विशेष कार्य योजना बनाकर उस पर रोक लगाने का काम करेंगे. भारतीय दलित पार्टी महिला उम्मीदवार नीलू देवी बीते लोकसभा चुनाव में भी अपना भाग्य आजमा चुकी हैं. जबकि एसयूसीआई सीके रवि कुमार सिंह पहली बार चुनाव मैदान में हैं. रवि कुमार छात्र समस्या को लेकर लगातार राजनीति करते आ रहे हैं.
एनआर कटाने वाले
- सुबोध मंडल- नेशनल टाइगर पार्टी
- मनोज मिश्रा- निर्दलीय
- बजरंग बिहारी शर्मा- निर्दलीय
- नीलू देवी- भारतीय दलित पार्टी
- दया राम मंडल- प्रबल भारत पार्टी
- रवि कुमार सिंह- एसयूसीआई सी
- गौरव तिवारी-जय महाभारत पार्टी
- सहेंद्र प्रसाद साहू- बहुजन मुक्ति पार्टी
- रानी चौबे- जन अधिकार पार्टी
- शाह अली सज्जाद- निर्दलीय
- इंदिरा सिंह- निर्दलीय
- संजीव कुमार सुमन- निर्दलीय
- कुंदन कुमार- निर्दलीय
- प्रसून लतांत- भारतीय गरीब मजदूर पार्टी