भागलपुर: बिहार में भी इन दिनों अपराध काफी बढ़ा हुआ है. ताजा मामला जिले के झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र स्थित औलियाबाद की है. जहां अपराधियों ने 20 लाख नकद और 5 लाख के आभूषण की डकैती कर ली.
बताया जा रहा है कि लूट के दौरान अपराधियों ने घर के मालिक और परिजनों को बंधक बना लिया और धारदार हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने घर के लोगों को बंदूक के बट से मार कर घायल भी कर दिया.
5 की संख्या में थे अपराधी
गृह मालिक ने बताया कि लगभग 5 डकैत थे. जिसने लूट की घटना को अंजाम दिया. अगर मैं और मेरा परिवार सरेंडर नहीं करते तो वो हम सब को जान से भी मार देता. सभी अपराधी करीब 24 से 25 साल के उम्र का होगा.
अपराध की घटना को लेकर धरना-प्रदर्शन
इस घटना से गुस्साए लोगों ने झंडापुर बाजार को बंद कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, कुछ लोग जिले में बढ़ते अपराध की घटना को लेकर धरने पर बैठ गए. लोगों की मांग है कि इस मामले में जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए.
छानबीन में जुटी पुलिस
इस मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर नवगछिया एसपी सुशांत सिंह सरोज, नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, शहीद झंडापुर ओपी और बिहपुर थाना के सभी पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. नवगछिया एसपी सुशांत सिंह सरोज ने कहा कि हमने टीम का गठन कर दिया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हाथ जोड़कर बोले तेजस्वी- एक माह में नहीं रुका अपराध तो करेंगे राष्ट्रपति भवन मार्च
तीन महीने के अंदर चौथी घटना
बता दें कि झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र में तीन घटनाएं हो चुकी है. लेकिन किसी भी घटना में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. तीन महीने के अंदर ये चौथी लूट की घटना है. पुलिस के हाथ इतने दिनों के बाद भी खाली है.