ETV Bharat / state

भागलपुर में 20 लाख नकद और 5 लाख के आभूषण की डकैती, घरवालों को बंधक बनाकर पीटा - भागलपुर में 20 लाख नकद की लूट

झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र स्थित औलियाबाद में 5 की संख्या में आए अपराधियों ने 20 लाख नकद और 5 लाख के आभूषण की डकैती कर ली. इस दौरान घर के लोगों के साथ मारपीट भी की. इस घटना से गुस्साए लोगों ने झंडापुर बाजार को बंद कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

20 lakh cash and 5 lakh jewelry robbery in Bhagalpur
20 lakh cash and 5 lakh jewelry robbery in Bhagalpur
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 5:35 PM IST

भागलपुर: बिहार में भी इन दिनों अपराध काफी बढ़ा हुआ है. ताजा मामला जिले के झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र स्थित औलियाबाद की है. जहां अपराधियों ने 20 लाख नकद और 5 लाख के आभूषण की डकैती कर ली.

बताया जा रहा है कि लूट के दौरान अपराधियों ने घर के मालिक और परिजनों को बंधक बना लिया और धारदार हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने घर के लोगों को बंदूक के बट से मार कर घायल भी कर दिया.

5 की संख्या में थे अपराधी
गृह मालिक ने बताया कि लगभग 5 डकैत थे. जिसने लूट की घटना को अंजाम दिया. अगर मैं और मेरा परिवार सरेंडर नहीं करते तो वो हम सब को जान से भी मार देता. सभी अपराधी करीब 24 से 25 साल के उम्र का होगा.

अपराध की घटना को लेकर धरना-प्रदर्शन
इस घटना से गुस्साए लोगों ने झंडापुर बाजार को बंद कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, कुछ लोग जिले में बढ़ते अपराध की घटना को लेकर धरने पर बैठ गए. लोगों की मांग है कि इस मामले में जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए.

20 lakh cash and 5 lakh jewelery robbery in Bhagalpur
अपराध की घटनाओं के खिलाफ धरने पर बैठ लोग

छानबीन में जुटी पुलिस
इस मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर नवगछिया एसपी सुशांत सिंह सरोज, नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, शहीद झंडापुर ओपी और बिहपुर थाना के सभी पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. नवगछिया एसपी सुशांत सिंह सरोज ने कहा कि हमने टीम का गठन कर दिया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हाथ जोड़कर बोले तेजस्वी- एक माह में नहीं रुका अपराध तो करेंगे राष्ट्रपति भवन मार्च

तीन महीने के अंदर चौथी घटना
बता दें कि झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र में तीन घटनाएं हो चुकी है. लेकिन किसी भी घटना में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. तीन महीने के अंदर ये चौथी लूट की घटना है. पुलिस के हाथ इतने दिनों के बाद भी खाली है.

भागलपुर: बिहार में भी इन दिनों अपराध काफी बढ़ा हुआ है. ताजा मामला जिले के झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र स्थित औलियाबाद की है. जहां अपराधियों ने 20 लाख नकद और 5 लाख के आभूषण की डकैती कर ली.

बताया जा रहा है कि लूट के दौरान अपराधियों ने घर के मालिक और परिजनों को बंधक बना लिया और धारदार हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान अपराधियों ने घर के लोगों को बंदूक के बट से मार कर घायल भी कर दिया.

5 की संख्या में थे अपराधी
गृह मालिक ने बताया कि लगभग 5 डकैत थे. जिसने लूट की घटना को अंजाम दिया. अगर मैं और मेरा परिवार सरेंडर नहीं करते तो वो हम सब को जान से भी मार देता. सभी अपराधी करीब 24 से 25 साल के उम्र का होगा.

अपराध की घटना को लेकर धरना-प्रदर्शन
इस घटना से गुस्साए लोगों ने झंडापुर बाजार को बंद कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, कुछ लोग जिले में बढ़ते अपराध की घटना को लेकर धरने पर बैठ गए. लोगों की मांग है कि इस मामले में जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए.

20 lakh cash and 5 lakh jewelery robbery in Bhagalpur
अपराध की घटनाओं के खिलाफ धरने पर बैठ लोग

छानबीन में जुटी पुलिस
इस मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर नवगछिया एसपी सुशांत सिंह सरोज, नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार, शहीद झंडापुर ओपी और बिहपुर थाना के सभी पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. नवगछिया एसपी सुशांत सिंह सरोज ने कहा कि हमने टीम का गठन कर दिया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हाथ जोड़कर बोले तेजस्वी- एक माह में नहीं रुका अपराध तो करेंगे राष्ट्रपति भवन मार्च

तीन महीने के अंदर चौथी घटना
बता दें कि झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र में तीन घटनाएं हो चुकी है. लेकिन किसी भी घटना में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. तीन महीने के अंदर ये चौथी लूट की घटना है. पुलिस के हाथ इतने दिनों के बाद भी खाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.