भागलपुर: जिले में बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर स्थित दुर्गा मंदिर के पास शनिवार की देर रात कुंदन कुमार के घर गैस सिलेंडर विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना में उनकी पत्नी शोभा देवी और एक साल की मासूम बच्ची मुनमुन की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल में कुंदन कुमार की बेटी खुशी और ससुर मंटू यादव शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है.
घर में फैलने थी लगी आग
धमाका इतना जबरदस्त था कि विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और आग पर काबू पाने के लिए पानी डालकर बुझाया. बता दें शनिवार की रात कुंदन कुमार की पत्नी शोभा देवी, तीन बेटी मानसी (4 साल), मुस्कान (2 साल) और मुनमुन (एक साल) के साथ कमरे में सो रही थी. इसी दौरान घर के रसोई में रखे सिलेंडर में आग लग गई और पूरे घर में आग फैलने लगी. आग की लपटें देख मोहल्ला के लोगों ने आग बुझाना शुरू कर किया. आग कम होती या बुझती तब तक सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. थोड़ी देर बाद जब लोग आग बुझाकर अंदर पहुंचे, तो कमरे में पत्नी और सबसे छोटी बेटी मुनमुन की मौत हो चुकी थी.
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव
परिजन दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर बरारी थाने की पुलिस भी अस्पताल पहुंची. घटना की जांच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. कुंदन कुमार ने बताया कि आग लगने के बाद पत्नी ने मानसी और मुस्कान को बाहर निकाल दिया था और मुनमुन को कमरे से निकालने के दौरान सिलेंडर फट गया.
परिजनों ने की मुआवजे की मांग
ब्लास्ट होने के कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई. थाना प्रभारी नवनीष कुमार सिलेंडर फटने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर रहे हैं. घर में रखे अधिकतर सामान जलकर राख हो गए थे. साथ ही घर की दीवारें विस्फोट से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने गैस कंपनी समेत सरकार से मुआवजे की मांग की है. उनका कहना है कि भारत गैस एजेंसी की ओर से उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिला था और रसोई घर में हाल ही में नया सिलेंडर लगाया गया था.