भागलपुर: जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक 16 वर्षीय युवती ने पंखे से दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी. घटना थाना क्षेत्र के साहिबगंज मोहल्ले की है. जानकारी के मुताबिक युवती जिले के पीरपैंती प्रखंड के बारहहाट के रहने वाले रवि ठाकुर की बेटी पल्लवी कुमारी है.
अपने रिश्तेदार के यहां रहती थी युवती
भागलपुर में अपने रिश्तेदार मनोज ठाकुर के घर रह कर पढ़ाई करती थी. बीते कुछ दिनों से वो गुमसुम रह रही थी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
युवती नहीं करती थी किसी से फोन पर बातचीत
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतका के फुआ ने बताया कि रोज की तरह पल्लवी भी कल रात खाना खाकर सोने चली गई. रोज सुबह हम लोगों से पहले जगती थी, लेकिन रविवार को जब हम लोग सो कर उठे तो वह नहीं जगी हुई थी. तब हम लोगों ने दरवाजा खटखटाया नहीं खोला झांक कर देखा तो वो पंखे से लटकी हुई थी. इसके बाद सूचना साहेबगंज थाना पुलिस को दी गई और उनके परिवार वाले को बताया गया. उन्होंने कहा कि उसका कोई नहीं और न ही वह किसी से फोन पर बातचीत करती थी.
मृतिका के पिता का देहांत 2 साल पहले हुआ था
मृतिका पल्लवी कुमारी के पिता का देहांत 2 साल पहले बीमारी से हो गया था, जिसके बाद से ही वे अपने फुआ के घर रह रही थी. यहीं पर वह पढ़ाई लिखाई करती थी और घर का काम संभालती थी. घर में फुआ के अलावा उनके पति मनोज ठाकुर रहता है .