भागलपुर: जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के हबीबपुर में खाना बनाने के दौरान एक 13 वर्षीय बच्ची की जलने से मौके हो गई. हबीबपुर बदलूचक के रहने वाले मोहम्मद मोजीम की पुत्री रोजी घर में अकेले लकड़ी के चूल्हे में खाना बना रही थी. इस दौरान किसी तरह आग शरीर में लग गई. इस घटना के समय पड़ोस में भी कोई नहीं था. जब तक लोग वहां पहुंचते तब तक बच्ची बुरी तरीके से जल चुकी थी.
पिता बाहर करते हैं मजदूरी
इस घटना की जानकारी देते हुए रोजी के दादा रिजो नद्दाब ने बताया कि रोजी के पिता कोलकाता में मजदूरी का काम करता है. घर में मां के साथ पांच बहनें रहती है. घर के सभी लोग मूंग तोड़ने के लिए गए हुए थे. रोजी घर के लोगों के लिए खाना बना रही थी और अचानक आग शरीर में पकड़ लिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना के समय पड़ोस में भी कोई नहीं था, जिस वजह से बच्ची को नहीं बचाया जा सका. इस मामले में लॉ-एंड-ऑर्डर डीएसपी निसार अहमद ने बताया कि रोजी नाम की एक बच्ची की जलने से मौत हुई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
भागलपुर: खाना बनाने के दौरान हादसा, 13 साल की लड़की की जलकर मौत - भागलपुर समाचार
भागलपुर जिले में मंगलवार को एक बच्ची की जलने से मौत हो गई. 13 वर्षीय बच्ची घर में चूल्हे पर खाना बना रही थी, अचानक आग बच्ची की शरीर में पकड़ लिया. वहीं घटनास्थल पर ही बच्ची की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.
भागलपुर: जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के हबीबपुर में खाना बनाने के दौरान एक 13 वर्षीय बच्ची की जलने से मौके हो गई. हबीबपुर बदलूचक के रहने वाले मोहम्मद मोजीम की पुत्री रोजी घर में अकेले लकड़ी के चूल्हे में खाना बना रही थी. इस दौरान किसी तरह आग शरीर में लग गई. इस घटना के समय पड़ोस में भी कोई नहीं था. जब तक लोग वहां पहुंचते तब तक बच्ची बुरी तरीके से जल चुकी थी.
पिता बाहर करते हैं मजदूरी
इस घटना की जानकारी देते हुए रोजी के दादा रिजो नद्दाब ने बताया कि रोजी के पिता कोलकाता में मजदूरी का काम करता है. घर में मां के साथ पांच बहनें रहती है. घर के सभी लोग मूंग तोड़ने के लिए गए हुए थे. रोजी घर के लोगों के लिए खाना बना रही थी और अचानक आग शरीर में पकड़ लिया.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
इस घटना के समय पड़ोस में भी कोई नहीं था, जिस वजह से बच्ची को नहीं बचाया जा सका. इस मामले में लॉ-एंड-ऑर्डर डीएसपी निसार अहमद ने बताया कि रोजी नाम की एक बच्ची की जलने से मौत हुई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.