ETV Bharat / state

भागलपुर: जिला प्रशासन में कोरोना की एंट्री, एक BDO समेत 3 अन्य कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि

प्रखंड विकास अधिकारी में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मेडिकल टीम उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है. बताया जा रह है कि जो भी व्यक्ति बीडीओ के संक्रमण में आए थे, उन सभी की स्क्रीनिंग कराई जाएगी.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 2:15 AM IST

भागलपुर: कोरोना वायरस ने जिला प्रशासन में भी अपनी दस्तक दे दी है. दरअसल, जिले में एक बीडीओ संक्रमित पाए गए हैं. प्रखंड विकास अधिकारी के अलावे कार्यालय के तीन अन्य कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मेडिकल टीम अधिकारियों से जुड़े हुए लोगों का पता लगा रही है, ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके.

संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार
बीडीओ में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मेडिकल टीम उनके संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट को तैयार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हाल ही में संक्रमित बीडीओ कृषि प्रशासनिक बैठक में शामिल हुए थे. जिसमें भागलपुर जिला प्रशासन के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.

संक्रमितों को अस्पताल में किया गया शिफ्ट
प्रखंड विकास अधिकारी में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मेडिकल टीम उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है. बताया जा रह है कि जो भी व्यक्ति बीडीओ के संक्रमण में आए थे, उन सभी की स्क्रीनिंग कराई जाएगी. फिलहाल, संकमित अधिकारियों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अवस्थित कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां सभी संक्रमितों का इलाज जारी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रखंड कार्यालय के कामकाज पर असर
प्रखंड कार्यालय में बीडीओ और अन्य कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कार्यालय को बंद कर सील कर दिया गया है. इससे प्रखंड के कामकाज पर असर पर रहा है. हालांकि प्रखंड का प्रभार दूसरे प्रखंड विकास पदाधिकारी को देने के बात चल रही है. संक्रमण का असर समाहरणालय में भी देखने को मिल रही है. कई अधिकारी जिला मुख्यालय और प्रखंड कार्यालय से दूर रहें. इसका सीधा असर प्रखंड के विकास कार्यों पर देखने को मिल रहा है.

बिहार में बढ़ रहा संक्रमण
कोरोना महामारी ने देश के लगभग सभी राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. देश में इस महामारी से 2 लाख 48 हजार से अधिक लोग 48,190 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 10 हजार 461 हो गई.

वहीं, बात अगर बिहार की करें तो प्रदेश में भी संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार तक बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या ने 8 हजार के आंकड़े को पार कर लिया था. इस वायरस के दंश से बिहार में अब तक 54 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

भागलपुर: कोरोना वायरस ने जिला प्रशासन में भी अपनी दस्तक दे दी है. दरअसल, जिले में एक बीडीओ संक्रमित पाए गए हैं. प्रखंड विकास अधिकारी के अलावे कार्यालय के तीन अन्य कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मेडिकल टीम अधिकारियों से जुड़े हुए लोगों का पता लगा रही है, ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके.

संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार
बीडीओ में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मेडिकल टीम उनके संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट को तैयार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि हाल ही में संक्रमित बीडीओ कृषि प्रशासनिक बैठक में शामिल हुए थे. जिसमें भागलपुर जिला प्रशासन के कई बड़े अधिकारी मौजूद थे.

संक्रमितों को अस्पताल में किया गया शिफ्ट
प्रखंड विकास अधिकारी में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मेडिकल टीम उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने में जुटी हुई है. बताया जा रह है कि जो भी व्यक्ति बीडीओ के संक्रमण में आए थे, उन सभी की स्क्रीनिंग कराई जाएगी. फिलहाल, संकमित अधिकारियों को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में अवस्थित कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां सभी संक्रमितों का इलाज जारी है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

प्रखंड कार्यालय के कामकाज पर असर
प्रखंड कार्यालय में बीडीओ और अन्य कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कार्यालय को बंद कर सील कर दिया गया है. इससे प्रखंड के कामकाज पर असर पर रहा है. हालांकि प्रखंड का प्रभार दूसरे प्रखंड विकास पदाधिकारी को देने के बात चल रही है. संक्रमण का असर समाहरणालय में भी देखने को मिल रही है. कई अधिकारी जिला मुख्यालय और प्रखंड कार्यालय से दूर रहें. इसका सीधा असर प्रखंड के विकास कार्यों पर देखने को मिल रहा है.

बिहार में बढ़ रहा संक्रमण
कोरोना महामारी ने देश के लगभग सभी राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं. लगातार और तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या चिंता का विषय बनी हुई है. हालांकि, संक्रमितों के ठीक होने की दर से कुछ राहत मिली है. देश में इस महामारी से 2 लाख 48 हजार से अधिक लोग 48,190 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4 लाख 10 हजार 461 हो गई.

वहीं, बात अगर बिहार की करें तो प्रदेश में भी संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. मंगलवार तक बिहार में संक्रमित मरीजों की संख्या ने 8 हजार के आंकड़े को पार कर लिया था. इस वायरस के दंश से बिहार में अब तक 54 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.