सिंघौल थाना क्षेत्र के कमरुद्दीनपुर बहियार में अपराधियों ने एक युवक की निर्मम हत्या के बाद शव को पेड़ से लटका दिया. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देवरा के कमरुद्दीनपुर बाजार में आज हत्या की एक दर्दनाक वारदात सामने आई है. जहां एक युवक की गंभीर पिटाई के बाद उसकी हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया गया.
इस घटना की सूचना मिलते ही भारी तादाद में लोग बहियार पहुंचकर कर इस घटना का विरोध करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को उतारने की कोशिश की तो लोगों ने पुलिस जीप को पलट दिया. पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
हत्या के कारण का पता नहीं
मृत युवक की पहचान कमरुद्दीनपुर निवासी महेंद्र पासवान के पुत्र रिकेश कुमार के रूप में की गई है. इलाके के लोगों की मांग है कि डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर पूरे मामले की जांच कराई जाए. हत्या कैसे हुई, हत्यारा कौन है और हत्या की क्या वजह है? इसका पता अब तक नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस इसे हत्या का मामला मान करजांच में जुट गई है.