बेगूसराय: शुक्रवार को जिले के धरहरा थाना क्षेत्र में पुलिस को एक युवक की लाश संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकी मिली. युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक की शिनाख्त शिवकुण्ड निवासी फंटूश कुमार के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें : बगहा: रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, ट्रेन की चपेट में आने से मौत की आशंका
युवक ने मौत से पहले पत्नी से की थी फोन पर बात
युवक की पत्नी ने बताया कि मौत से पहले युवक ने उससे बात की थी. वह फूट-फूट कर रो रहा था. रोते हुए उसने कहा था कि मैं तुमसे बहुत दूर हूं. उसके बाद फोन कट गया और पत्नी ने दोबारा फोन लगाया तो फोन स्विच ऑफ था. पत्नी ने बताया कि युवक का किसी से कोई विवाद नहीं था. युवक की मौत से घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें : गुवाहाटी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
साली की शादी में शामिल होने आया था
परिजनों ने बताया कि मृतक सपरिवार दिल्ली में रहता था. बीते 24 अप्रैल को मौसेरी साली की शादी में शामिल होने सपरिवार यहां आया था. पुलिस ने शव का पोर्स्टमॉर्टम करवा कर परिजनों सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छीनबन में जुटी है.