ETV Bharat / state

रूठकर मायके गई पत्नी ने साथ आने के बदले करा दी पिटाई, दुख में फंदे से झूला पति - पारिवारिक विवाद में आत्महत्या

बिहार के बेगूसराय में एक युवक पत्नी को मनाकर लाने ससुराल गया था, लेकिन उसने साथ आने की जगह पिटाई करा दी. घटना से दुखी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पढ़ें पूरी खबर...

Suicide
आत्महत्या
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 1:38 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में एक युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या (Suicide) कर लिया. घटना बलिया थाना क्षेत्र की है. युवक पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था, लेकिन पत्नी ने साथ आने की जगह परिजनों से उसकी पिटाई करा दी. इससे दुखी युवक ने खुदकुशी कर ली.

यह भी पढ़ें- चुनावी रंजिश में बहा खून, पूर्व मुखिया और उनके भाई को अपराधियों ने मारी गोली

मृतक की पहचान शशि कुमार के रूप में हुई है. वह बड़ी बलिया गांव का रहने वाला था. परिजनों के अनुसार पत्नी से उसकी किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. इससे नाराज होकर पत्नी मायके चली गई थी. शशि ने कुछ दिन तो पत्नी की खैर खबर नहीं ली, लेकिन बाद में उसे मनाकर घर लाने का फैसला किया.

मृतक की बहन फूला देवी के अनुसार शशि अपनी पत्नी को मनाकर घर लाना चाहता था. इसलिए गुरुवार को पकठौल गांव स्थित ससुराल गया था. पत्नी पति से इस कदर खफा थी कि वह साथ आने को तैयार नहीं थी. शशि ने उसे मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह ससुराल चलने को तैयार नहीं हुई. उल्टे उसने अपने परिजनों से शशि की पिटाई करा दी. ससुराल में हुई पिटाई से दुखी शशि घर लौट आया.

"शशि को परेशान देखकर मैंने उससे पूछा था कि ससुराल में क्या हुआ. उसने मारपीट की घटना के बारे में बताया था. रात में घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए. इसी बीच शशि ने फांसी लगा ली."- फूला देवी, मृतक की बहन

शुक्रवार सुबह परिजनों ने शशि के शव को फंदे से झूलता देखा. इसके बाद चीख-पुकार मच गई. महिलाओं के रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग जुटे तब पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें- नीतीश के चड्ढी-गंजी वाले MLA ने कहा- हां मैं तेजस एक्सप्रेस में था 'नंग-धड़ंग', झूठ क्यों बोलूं

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में एक युवक ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या (Suicide) कर लिया. घटना बलिया थाना क्षेत्र की है. युवक पत्नी को विदा कराने ससुराल गया था, लेकिन पत्नी ने साथ आने की जगह परिजनों से उसकी पिटाई करा दी. इससे दुखी युवक ने खुदकुशी कर ली.

यह भी पढ़ें- चुनावी रंजिश में बहा खून, पूर्व मुखिया और उनके भाई को अपराधियों ने मारी गोली

मृतक की पहचान शशि कुमार के रूप में हुई है. वह बड़ी बलिया गांव का रहने वाला था. परिजनों के अनुसार पत्नी से उसकी किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी. इससे नाराज होकर पत्नी मायके चली गई थी. शशि ने कुछ दिन तो पत्नी की खैर खबर नहीं ली, लेकिन बाद में उसे मनाकर घर लाने का फैसला किया.

मृतक की बहन फूला देवी के अनुसार शशि अपनी पत्नी को मनाकर घर लाना चाहता था. इसलिए गुरुवार को पकठौल गांव स्थित ससुराल गया था. पत्नी पति से इस कदर खफा थी कि वह साथ आने को तैयार नहीं थी. शशि ने उसे मनाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह ससुराल चलने को तैयार नहीं हुई. उल्टे उसने अपने परिजनों से शशि की पिटाई करा दी. ससुराल में हुई पिटाई से दुखी शशि घर लौट आया.

"शशि को परेशान देखकर मैंने उससे पूछा था कि ससुराल में क्या हुआ. उसने मारपीट की घटना के बारे में बताया था. रात में घर के सभी लोग खाना खाकर सो गए. इसी बीच शशि ने फांसी लगा ली."- फूला देवी, मृतक की बहन

शुक्रवार सुबह परिजनों ने शशि के शव को फंदे से झूलता देखा. इसके बाद चीख-पुकार मच गई. महिलाओं के रोने की आवाज सुनकर गांव के लोग जुटे तब पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें- नीतीश के चड्ढी-गंजी वाले MLA ने कहा- हां मैं तेजस एक्सप्रेस में था 'नंग-धड़ंग', झूठ क्यों बोलूं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.