बेगूसराय: जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में बीती रात आग से झुलस कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में बीनू सदा के पुत्र विदेशी सदा ने कल अपने शरीर में आग लगा लिया था. इसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गया.
'आग लगाने की बात से किया इनकार'
हालांकि पीड़ित ने खुद आग लगाने की बात से इनकार किया है. पीड़ित के अनुसार जब वह अपने मवेशी को चारा देकर वापस लौट रहा था. इसी दौरान मवेशी ने उस पर हमला कर दिया और वह बथान में जल रहे अलाव पर जा गिरा, जिससे यह हादसा हुआ है. फिलहाल विदेशी घायल की स्थति गंभीर बताई जा रही है.
कारण अभी तक स्पष्ट नहीं
वहीं, आग से झुलसने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, पीड़ित ने इसे आत्महत्या का प्रयास ना बताकर इसे दुर्घटना बताया जा है. फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस में मामला दर्ज नहीं किया गया है.