बेगूसराय: जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरियामा पंचायत के भुईधारा में काबर नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना में मृतक की पहचान भुईधारा वार्ड नंबर-8 निवासी जहरू यादव का 25 वर्षीय पुत्र रंजीत यादव के रूप में की गई है.
युवक की मौत
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि रंजीत यादव परदेस में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण किया करता था. लॉकडाउन में काम बंद हो जाने के कारण वह गांव आया हुआ था. पीड़ित परिवार ने बताया कि रंजीत, घर से सटे नहर के किनारे शौच करने गया था. इसी क्रम में पैर फिसल जाने के कारण वह गहरी खाई में चला गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
परिजनों के बीच पसरा मातम
कुछ लोग नहर के किनारे से गुजरते हुए पाया कि एक शव नहर के पानी के ऊपर बह रहा है. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से निकाला गया. इस घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.
परिजनों को दी गई सांत्वना
इस घटना की सूचना पर गढ़पुरा थाना की पुलिस और अवर निरीक्षक सीपी महतो घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद स्थानीय मुखिया रामतनिक प्रसाद यादव रजौर के पूर्व मुखिया ओमप्रकाश यादव समेत दर्जनों लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर सांत्वना देने का काम किया.