बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में ट्रेन से कटकर एक मजदूर की मौत (Dead body Of a labour Found In Begusarai) हो गई है. जिले में बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमीनिया रेलवे स्टेशन पर युवक के लाश देखकर लोगों ने जीआरपी को सूचना दिया. वहीं सूचना मिलने के बाद रेलवे जीआरपी ने युवक के लाश को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि युवक की मौत किस ट्रेन से कटकर हुई है.
बेगूसराय में नदी से बच्चे की लाश मिली, नहाने के दौरान डूबने से मौत
मजदूर की लाश बरामद: घटना जिले के बरौनी-कटिहार रेलखंड के लखमीनिया रेलवे स्टेशन (Dead Body Found In Lakhminiya raiway station) की है. जहां स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर युवक की लाश बरामद हुई है. वहीं मृतक युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के शेर चौक वार्ड नंबर 15 निवासी सुधीर कुमार के रुप में हुई है. बेगूसराय जीआरपी के अनुसार बीते रात करीब 12 बजे लखमीनिया स्टेशन पर युवक के कटने की सूचना मिली थी. जिसके बाद जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल करने के बाद परिजनों को सूचना दी.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय: गंगा स्नान के दौरान 3 बच्चे डूबे, एक की मौत
वहीं जीआरपी के द्वारा कागजी प्रक्रिया करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. परिजनों ने युवक के बारे में बताया कि मजदूरी कर अपने घर के खर्चे को चलाता था. इसके मौत के बाद पूरे परिवार को चलाने वाला कोई नहीं बचा.