बेगूसराय: सावन के अंतिम सोमवार को सड़क हादसे में एक महिला कांवड़िया की मौत हो गई. घटना बछवाड़ा थाना की है. मृतका अपने पुत्र के साथ मोटरसाइकल से विद्यापति नगर जल चढ़ाने गई थी. जल चढ़ाकर लौटते समय अनियंत्रित टैम्पू ने उनकी मोटरसाइकल को टक्कर मार दी. दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर ही महिला की मौत हो गई. वहीं उसके बेटे को गंभीर चोटें आई हैं.
जल चढ़ाने गई महिला कांवड़िया की सड़क हादसे में मौत मातम में बदल गई खुशीविद्यापति नगर जल चढ़ाने गये मुकेश सिंह के परिवार में उस वक्त मातम छा गया, जब जल चढ़ाकर लौटते समय सड़क हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गई. घटना बछवाड़ा थाना की है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मीडिया से बात करते मृतक के पति वहीं मृतक के पति ने बताया कि मेरी पत्नी जल चढ़ाने गई थी. जल चढ़ाकर लौटते वक्त बछवाड़ा थाने के पास टक्कर लगने से मोटरसाइकल पलट गई. मौके पर ही पत्नी की मौत हो गई.