बेगूसरायः जिले के मंझौल थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गयी है. बताया जाता है कि उक्त महिला पूजा करने जा रही थी, तभी SH-55 पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोग घायल महिला को अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढे़ंः कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर होगा दरभंगा एयरपोर्ट, लगेगी महाराजा कामेश्वर सिंह की प्रतिमा
पूजा करने जा रही थी महिला
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला पूजा करने जा रही थी. इसी दौरान SH-55 पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. फिर इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी.
इसे भी पढे़ंः कैमूर में होली के गीतों पर किन्नरों ने लगाये ठुमके
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना के संबंध में मंझौल ओपी अध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि मृत महिला की पहचान मंझौल पंचायत-3 निवासी ललन सिंह की पत्नी रिंकू देवी के रूप में की गई है. ओपी अध्यक्ष बताया कि कागजी प्रक्रिया बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया.