बेगूसरायः खेल गांव बरौनी में चल रहे अंतर जिला महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पश्चिम चंपारण की टीम ने बेगूसराय को 6-0 से पराजित कर दिया. वहीं, खेल समापन के अवसर पर एसडीएम निशांत कुमार ने कहा कि अगली बार यहां ऑल इंडिया महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा.
6-0 से हारी बेगूसराय की टीम
छह दिवसीय अंतर जिला महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पश्चिम चंपारण की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. पश्चिम चंपारण की टीम ने बेगूसराय की टीम को 6-0 से पराजित कर दिया. पिछले 17 सालों से तेघरा अनुमंडल प्रशासन की ओर से यमुना भगत मेमोरियल मैदान बरौनी में महिला फुटबॉल कप का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढेंः बिहार: 86 साल बाद रेलमार्ग से जुड़ेंगे मिथिलांचल के दो हिस्से
एसडीओ ने दी विजेताओं को ट्रॉफी
इस बार राज्य के 6 जिलों की टीम ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. जहां बेगूसराय और पश्चिम चंपारण के बीच फाइनल मुकाबला हुआ. जिसमें पश्चिमी चंपारण की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता ट्रॉफी हासिल की. विजेता टीम को आयोजन समिति के अध्यक्ष सह तेघरा एसडीओ डॉ निशांत कुमार ने कप प्रदान किया.
अगली बार ऑल इंडिया महिला फुटबॉल टूर्नामेंट
इसके अलावा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया. आयोजन समिति के अध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि अगली बार से ऑल इंडिया महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा.