बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक प्रेमी को दशहरा मेले में अपनी प्रेमिका से छुप-छुपकर मिलना महंगा पड़ गया. जहां मेले में प्रेमी-प्रेमिका के चोरी-छिपे मिलते रंगे हाथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने पहले लड़का को पकड़ की पिटाई कर दी. यह नजारा देखते ही लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को बुलाया और फिर रजामंदी के बाद मंदिर में शादी करवा दी. घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें: VIDEO : घर में अकेली थी गर्लफ्रेंड तो मिलने पहुंच गया लड़का, फिर जो हुआ वो सबने देखा, आप भी देखिए
बेगूसराय में प्रेमी जोड़े की शादी: दरअसल, बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना निवासी कंचन कुमारी पिछले तीन वर्षों से भगवानपुर थाना क्षेत्र के सलखनी निवासी सोनू कुमार से प्रेम करती थी. इसी सिलसिले मे लड़की अपने प्रेमी सोनू कुमार को मिलने के लिए बुलाई थी. दोनों दशहरा के मेले में अपने प्रेमिका से मिल ही रहे थे कि गांव के लोगों की नजर पड़ी. गांव के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. दोनों को मिलते देखकर लोगों ने पहले प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी.
बुआ के शादी में लड़के से हुई थी मुलाकात: प्रेमिका कंचन कुमारी ने बताया कि बुआ की शादी सलखनी गांव में हुई है. जब मैं अपने बुआ के गांव गई थी. उसी वक्त अपने प्रेमी सोनू कुमार से मिली थीं. फिर एक दूसरे को दिल दें बैठे. दोनों के बीच धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ता गया और दोनों चोरी छिपे मिलने लगे.
"3 साल से बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना गांव की कंचन कुमारी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों की रजामंदी से शादी हुई है. हम दोनों इस शादी से खुश हैं. मैं लड़की से मिलने आया था जिसके बाद ग्रामीणों ने मंदिर में शादी करा दी है."- सोनू कुमार
"इस शादी से काफी खुश हैं. किसी भी तरह के दबाव नहीं है. दोनों परिवार की रजामंदी से शादी हुई है. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे." -कर्पूरी साहनी, लड़का का पिता