बेगूसरायः कड़ाके की ठंड से जिले में जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. इसकी चपेट में आम से लेकर खास भी आ रहे हैं. ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने 5 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. विजिबिलिटी कम होने के कारण सड़को पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई है. वहीं, आधे दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. जिससे यात्रियों को खासा परेशानी हो रही है.
पशुपालक और किसान परेशान
ठंड की वजह से पशुपालक और किसान भी परेशान हैं. इनके मुताबिक ठंड को देखते हुए सरकार को पशुओं की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ सहयोग करना चाहिए था. पशु बिमार पड़ रहे हैं. साथ ही किसानों ने बताया कि लगातार बढ़ रही ठंड से फसल भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. हरी सब्जियां और आलू की फसल नष्ट हो रही है.
ये भी पढ़ेंः पूर्णियाः प्रेमिका ने प्रेमी को मिलने बुलाया, फिर पिता के साथ मिलकर कर दी हत्या
'जिला प्रशासन है मुस्तैद'
वहीं, एसडीओ संजीव चौधरी ने कहा कि डीएम के आदेश पर नगर इकाई और पंचायत के प्रमुख चौक-चौराहों पर प्रशासन के ने अलाव की व्यवस्था की है. साथ ही अंचलाधिकारी को आवश्यकता के अनुरूप कंबल वितरण के निर्देश दिए गए हैं. ताकि गरीब, असहाय और बेघर भी ठंड के प्रकोप से बच सकें. वहीं, बच्चों की परेशानी को देखते हुए 5 जनवरी तक वर्ग 1 से 8 तक के कक्षाओं को रद्द कर दिया गया है.