ETV Bharat / state

झील बना बेगूसराय का मतदान प्रशिक्षण केंद्र, कर्मियों में आक्रोश - बेगूसराय ख़बर

बेगूसराय का मतदान प्रशिक्षण केंद्र झील में तब्दील हो गया है. जिसकी वजह से मतदान कर्मियों में काफी आक्रोश है. कर्मचारी गंदे पानी में घुसकर जान जोखिम में डालकर प्रशिक्षण लेने को मजबूर हैं.

begusarai
मतदान प्रशिक्षण केंद्र का हाल
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 7:37 PM IST

बेगूसराय: बिहार में भारी बरसात और कोरोना महामारी के बीच चुनाव का आगाज हो चुका है. चुनाव आयोग ने इसके लिए सभी जिलों में मतदान प्रशिक्षण का काम शुरू कर दिया है. लेकिन बरसात के चलते कई प्रक्षिक्षण केंद्र झील बन चुके हैं. यहां प्रशिक्षण लेने वाले कर्मचारी जान जोखिम में डाल कर ट्रेनिंग सेंटर तक पहुंच रहे हैं. इसे लेकर कर्मचारियों में खासा रोष देखा जा रहा है.

घुटनों तक पानी, मतदान केंद्र की कहानी

प्रशिक्षण केंद्र में पानी
बेगूसराय के ओमर बालिका स्कूल इलेक्शन के मद्देनजर एक प्रशिक्षण केंद्र है. लेकिन इस केंद्र की हालत ऐसी है कि इसे देखकर पूल या पोखर की याद तरोताजा हो जाएगी. बावजूद इसके यहां प्रशिक्षण का काम चल रहा है. प्रशिक्षण लेने आये लोगों को हाथ में जूता और सिर पर सामान रखकर प्रशिक्षण केंद्र में आना और जाना पर रहा है.

begusarai
प्रशिक्षण केंद्र में लगा पानी

प्रशिक्षण लेने की मजबूरी
इसकी वजह से लोग खासे नाराज नजर आ रहे हैं और इसके लिए सरकार को कोष रहे हैं. लोगों का कहना है कि कोरोना के बीच गंदे पानी में जान जोखिम में डालकर प्रशिक्षण लेने की मजबूरी है. क्योंकि चुनाव है. कई लोगों का कहना है कि सरकार उनकी जान ले लेगी.

begusarai
मतदान प्रशिक्षण केंद्र का हाल

क्या कहते हैं प्रशिक्षणकर्मी
ओमर बालिका उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण मतदान केंद्र पर पहुंचे प्रशिक्षणकर्मी ने बताया कि उन्हें पानी में घुसकर जाना पड़ रहा है. इससे लोग बीमार हो रहे हैं. इनका कहना है कि जिस तरीके से घुटने भर पानी में होकर प्रशिक्षण लेने के लिए जाना पड़ता है, यह काफी दयनीय है. इसका जल्द से जल्द निवारण किया जाए.

फिलहाल प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षण लेने आने वाले लोग जैसे-तैसे ट्रेनिंग पूरा कर अपने-अपने घर बीमारी जैसे डर को साथ लेकर घर जा रहे हैं. वहीं उनके मन में इस व्यवस्था को लेकर नाराजगी है.

बेगूसराय: बिहार में भारी बरसात और कोरोना महामारी के बीच चुनाव का आगाज हो चुका है. चुनाव आयोग ने इसके लिए सभी जिलों में मतदान प्रशिक्षण का काम शुरू कर दिया है. लेकिन बरसात के चलते कई प्रक्षिक्षण केंद्र झील बन चुके हैं. यहां प्रशिक्षण लेने वाले कर्मचारी जान जोखिम में डाल कर ट्रेनिंग सेंटर तक पहुंच रहे हैं. इसे लेकर कर्मचारियों में खासा रोष देखा जा रहा है.

घुटनों तक पानी, मतदान केंद्र की कहानी

प्रशिक्षण केंद्र में पानी
बेगूसराय के ओमर बालिका स्कूल इलेक्शन के मद्देनजर एक प्रशिक्षण केंद्र है. लेकिन इस केंद्र की हालत ऐसी है कि इसे देखकर पूल या पोखर की याद तरोताजा हो जाएगी. बावजूद इसके यहां प्रशिक्षण का काम चल रहा है. प्रशिक्षण लेने आये लोगों को हाथ में जूता और सिर पर सामान रखकर प्रशिक्षण केंद्र में आना और जाना पर रहा है.

begusarai
प्रशिक्षण केंद्र में लगा पानी

प्रशिक्षण लेने की मजबूरी
इसकी वजह से लोग खासे नाराज नजर आ रहे हैं और इसके लिए सरकार को कोष रहे हैं. लोगों का कहना है कि कोरोना के बीच गंदे पानी में जान जोखिम में डालकर प्रशिक्षण लेने की मजबूरी है. क्योंकि चुनाव है. कई लोगों का कहना है कि सरकार उनकी जान ले लेगी.

begusarai
मतदान प्रशिक्षण केंद्र का हाल

क्या कहते हैं प्रशिक्षणकर्मी
ओमर बालिका उच्च विद्यालय में प्रशिक्षण मतदान केंद्र पर पहुंचे प्रशिक्षणकर्मी ने बताया कि उन्हें पानी में घुसकर जाना पड़ रहा है. इससे लोग बीमार हो रहे हैं. इनका कहना है कि जिस तरीके से घुटने भर पानी में होकर प्रशिक्षण लेने के लिए जाना पड़ता है, यह काफी दयनीय है. इसका जल्द से जल्द निवारण किया जाए.

फिलहाल प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में प्रशिक्षण लेने आने वाले लोग जैसे-तैसे ट्रेनिंग पूरा कर अपने-अपने घर बीमारी जैसे डर को साथ लेकर घर जा रहे हैं. वहीं उनके मन में इस व्यवस्था को लेकर नाराजगी है.

Last Updated : Oct 8, 2020, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.