ETV Bharat / state

बेगूसराय में वार्ड सदस्य और पंच संघ ने DM ऑफिस पर दिया धरना, 9 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाला जुलूस - etv bharat bihar news

बेगूसराय में वार्ड और पंच संघ ने 9 सूत्री मांगों को लेकर जुलूस निकाला और डीएम ऑफिस पर पहुंचकर धरना दिया. संघ ने बिहार सरकार से मांग की है कि वार्ड सदस्य और पंच को दस हजार मासिक वेतन के रूप में दी जाए. पढ़िये पूरी खबर..

पंच संघ ने डीएम ऑफिस पर दिया धरना
वार्ड सदस्य और पंच संघ ने डीएम ऑफिस पर दिया धरना
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 8:23 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में वार्ड जनप्रतिनिधियों के अधिकार को लेकर जिला वार्ड सदस्य और पंच संघ ने डीएम ऑफिस पर धरना दिया (Panch Sangh Protested At DM Office In Begusarai). वार्ड और पंच संघ ने 9 सूत्री मांगों को लेकर शहर में जुलूस निकालते हुए डीएम ऑफिस पर पहुंचे और धरना दिया. संघ ने बिहार सरकार से मांग की है कि वार्ड और पंच को मासिक वेतन के रूप में 10 हजार रुपये प्रतिमाह दी जाए.

ये भी पढे़ं-राष्ट्रीय कुशवाहा राजनीतिक मंच का एक दिवसीय प्रदर्शन, कहा- 'अशोक चक्र देश की शान'

जिला वार्ड सदस्य और पंच संघ ने मासिक वेतन के अलावा विधायकों की तर्ज पर हारने के बाद आजीवन 5 हजार रुपए पेंशन देने, पंचायत के बदले वार्ड सदस्य को विकास की राशि देने, हर वार्ड को स्वैच्छिक विकास के लिए 5 लाख रुपये सालाना राशि देने, ताकि वार्ड सदस्य अपने क्षेत्र में विकास का कम करे, किसी जनप्रतिनिधि पर मुकदमा होने पर बिना जांच की गिरफ्तारी नहीं होने सहित 9 मांग को लेकर धरना दिया.

बता दें कि जिलाधिकारी कार्यालय पर हुए इस घरना प्रदर्शन में जिले के सभी प्रखंड से सैकड़ों वार्ड सदस्य और पंच उपस्थित रहे. पंच और वार्ड सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की.

ये भी पढे़ं-वार्ड सदस्य और पंच संघ की हुई बैठक, सात निश्चय योजना सहित सरकारी योजनाओं में रिश्वत मांगने का आरोप

ये भी पढे़ं-बेली रोड धोबी घाट को बचाने के लिए संघर्ष समिति का धरना, राजद नेता श्याम रजक भी पहुंचे

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में वार्ड जनप्रतिनिधियों के अधिकार को लेकर जिला वार्ड सदस्य और पंच संघ ने डीएम ऑफिस पर धरना दिया (Panch Sangh Protested At DM Office In Begusarai). वार्ड और पंच संघ ने 9 सूत्री मांगों को लेकर शहर में जुलूस निकालते हुए डीएम ऑफिस पर पहुंचे और धरना दिया. संघ ने बिहार सरकार से मांग की है कि वार्ड और पंच को मासिक वेतन के रूप में 10 हजार रुपये प्रतिमाह दी जाए.

ये भी पढे़ं-राष्ट्रीय कुशवाहा राजनीतिक मंच का एक दिवसीय प्रदर्शन, कहा- 'अशोक चक्र देश की शान'

जिला वार्ड सदस्य और पंच संघ ने मासिक वेतन के अलावा विधायकों की तर्ज पर हारने के बाद आजीवन 5 हजार रुपए पेंशन देने, पंचायत के बदले वार्ड सदस्य को विकास की राशि देने, हर वार्ड को स्वैच्छिक विकास के लिए 5 लाख रुपये सालाना राशि देने, ताकि वार्ड सदस्य अपने क्षेत्र में विकास का कम करे, किसी जनप्रतिनिधि पर मुकदमा होने पर बिना जांच की गिरफ्तारी नहीं होने सहित 9 मांग को लेकर धरना दिया.

बता दें कि जिलाधिकारी कार्यालय पर हुए इस घरना प्रदर्शन में जिले के सभी प्रखंड से सैकड़ों वार्ड सदस्य और पंच उपस्थित रहे. पंच और वार्ड सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी भी की.

ये भी पढे़ं-वार्ड सदस्य और पंच संघ की हुई बैठक, सात निश्चय योजना सहित सरकारी योजनाओं में रिश्वत मांगने का आरोप

ये भी पढे़ं-बेली रोड धोबी घाट को बचाने के लिए संघर्ष समिति का धरना, राजद नेता श्याम रजक भी पहुंचे

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.