बेगूसराय: कोरोना काल में सरकार की ओर से लगातार गरीबों और जररुतमंदों की मदद की जा रही है. लॉकडाउन की अवधि में सरकार की ओर से गरीबों का राशन कार्ड बनाने और उन्हे मुफ्त में राशन देने की बात कही गई है. इसके बावजूद लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में नए राशन कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर विकासशील इंसान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नए राशन कार्ड में त्रुटि सुधार कर नए नाम जुड़वाने की भी मांग की.
राशन कार्ड में सुधार को लेकर दिया धरना
विकासशील इंसान पार्टी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष समीर सिंह चौहान ने कहा की विपक्षी दलों के लगातार आंदोलन के बाद बिहार सरकार ने बिना राशन कार्ड वाले परिवारों को नया राशन कार्ड बनवाने का निश्चय किया. लेकिन नए राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं उपलब्ध हो पा रहा है. जिससे नए राशन कार्ड धारक भूख की मार झेल रहे हैं. लॉकडाउन अवधि जहां आय के सभी स्रोत बंद पड़े हैं. ऐसी स्थिति में गरीब परिवारों को नए राशन कार्ड से कोई फायदा नहीं पहुंच रहा है. नए राशन कार्ड में कई तरह की गलतियां हैं. किसी राशन कार्ड में नाम छूट गया है तो किसी राशन कार्ड में फोटो नहीं है. किसी परिवार में अगर पांच व्यक्ति हैं तो दो ही व्यक्तियों का राशन कार्ड बना है.
इनकी रही मौजूदगी
विकासशील इंसान पार्टी ने बिहार सरकार और जिला प्रशासन से नए राशन कार्ड में सुधार करके छूटे हुए लोगों का नाम जोड़ने की सुविधा की मांग की. इसके साथ ही नए राशन कार्ड धारकों के लिए अविलंब राशन उपलब्ध कराने की भी अपील की. कार्यक्रम का नेतृत्व युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ठाकुर कुंदन कुमार शर्मा ने किया. कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला सचिव कैलाश यादव ने किया. मौके पर ओंकार रजक, नंदन कुमार, रामनिवास सिंह और असीम साहनी मौजूद रहे.