बेगूसरायः जिले में नल जल योजना के तहत नल लगाने के दौरान उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इनमें दो की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र की है.
दो पक्षों के बीच झड़प
बताया जाता है कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के परोड़ा गांव में यह विवाद हुआ है. जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं. परोड़ा गांव के अरविंद दास अपने घर पर पानी के लिए पाइप लगा रहे थे. इसी को लेकर उसके पड़ोसी चंदन दास के साथ विवाद हो गया.
आधा दर्जन लोग जख्मी
वहीं, विवाद इतना बढ़ गया कि चंदन दास के परिजनों ने इकट्ठा होकर अरविंद दास और उनके परिजनों को लाठी-डंडे आदि से जमकर पिटाई कर दी. इसमें अरविंद दास की तरफ से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां दो लोगों की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.