ETV Bharat / state

बेगूसराय: अनियमित ढंग से हो रहे सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोका, अधिकारियों से की जांच की मांग

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 6:39 AM IST

बड़हरा गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में अनियमितता देख लोगों ने कार्य को बाधित कर दिया. साथ ही अधिकारी से सड़क निर्माण की जांच की मांग कर रहे थे.

बेगूसराय
बेगूसराय

बेगूसराय: जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के गेहरपुर पंचायत स्थित बड़हरा गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में अनियमितता देख लोगों ने कार्य को बाधित कर दिया. स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को बुलाने और मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने तय मानक के अनुसार सड़क को बनाने के लिए कहा. बाबजूद इसके जैसे तैसे सड़क निर्माण का काम जारी रहा है, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण सड़क कार्य को रोक दिया और स्टीमेट दिखाने के साथ ही उच्चाधिकारियों को बुलाने पर अड़ गए. इसके बाद विभाग के जूनियर इंजीनियर अनुज कुमार सिंह ने कार्यस्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और पाया कि कहीं-कहीं 12 फीट 4 इंच सड़क की चौड़ाई के बदले 10 फीट ही निर्माण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: आज आएगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री जारी करेंगे नतीजे

जूनियर इंजीनियर अनुज कुमार सिंह ने ठेकेदार और मजदूर को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि ग्रामीणों के अनुसार और तय मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण कार्य किया जाए. अब देखना है कि ग्रामीणों के इस विरोध और अधिकारियों के हिदायत के बाबजूद इस सड़क के निर्माण की गुणवत्ता में सुधार हो पाता है या नहीं.

बेगूसराय: जिले के वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के गेहरपुर पंचायत स्थित बड़हरा गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में अनियमितता देख लोगों ने कार्य को बाधित कर दिया. स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को बुलाने और मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने तय मानक के अनुसार सड़क को बनाने के लिए कहा. बाबजूद इसके जैसे तैसे सड़क निर्माण का काम जारी रहा है, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्माण सड़क कार्य को रोक दिया और स्टीमेट दिखाने के साथ ही उच्चाधिकारियों को बुलाने पर अड़ गए. इसके बाद विभाग के जूनियर इंजीनियर अनुज कुमार सिंह ने कार्यस्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और पाया कि कहीं-कहीं 12 फीट 4 इंच सड़क की चौड़ाई के बदले 10 फीट ही निर्माण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: आज आएगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री जारी करेंगे नतीजे

जूनियर इंजीनियर अनुज कुमार सिंह ने ठेकेदार और मजदूर को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि ग्रामीणों के अनुसार और तय मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण कार्य किया जाए. अब देखना है कि ग्रामीणों के इस विरोध और अधिकारियों के हिदायत के बाबजूद इस सड़क के निर्माण की गुणवत्ता में सुधार हो पाता है या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.