ETV Bharat / state

प्रचार के दौरान कन्हैया का विरोध, युवाओं ने पूछा- आखिर किस से चाहिए आजादी?

कन्हैया कुमार को जितना समर्थन मिल रहा है, उतना ही विरोध भी झेलना पड़ रहा है. यहां प्रचार के दौरान कुछ युवाओं ने उनका काफिला रोक दिया और उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. उनके पुराने विवादों का जिक्र कर उनसे सवाल किया कि आखिर उन्हें क्यों वोट दें.

कन्हैया कुमार
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 4:37 PM IST

बेगूसराय: कन्हैया मटिहानी विधानसभा के रामदीरी, महाजी, सिहमा समेत कई गांवों में रोड शो कर लोगों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे थे. लेकिन, रामदीरी में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब गांव से कन्हैया कुमार का काफिला गुजर रहा था. गांव के लोगों ने कन्हैया कुमार का जमकर विरोध किया.

कन्हैया का विरोध करते युवक और बयान देते ग्रामीण

'बौखला गई है बीजेपी'
गांव के युवकों ने कन्हैया के विरोध में जोरदार नारेबाजी की. इन लोगों का कहना था कि कन्हैया कुमार ने अपने पहले के बयानों में सेना का अपमान किया था. फौजियों को रेपिस्ट बताया था. भला ऐसे उम्मीदवार को हम क्यों समर्थन करें. साथ ही लोगों ने पूछा कि आखिर किस बात की आजादी मांग रहे हैं कन्हैया कुमार. आज चुनाव आया है तो वे वोट मांगने आए हैं, लेकिन इसके पहले कब वे हमारी खोज-खबर लेने आए हैं.
कन्हैया कुमार ने कहा कि बीजेपी वाले बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि उनकी उम्मीदों पर हमने पानी फेर दिया है. मैं बेगूसराय की धरती पर जन्मा और पला बढ़ा हूं, गिरिराज सिंह की तरह आसमान से टपका नहीं हूं.

'मोदी के सपने में आता है कन्हैया'
सीपीआई उम्मीदवार ने कहा कि जिस तरह बॉलर के सपने में सचिन तेंदुलकर आते हैं, ठीक उसी तरह मोदी के सपने में मैं आता हूं. मैं बेगूसराय के संस्कार में पला बढ़ा हूं. इसी आवो-हवा में पैदा हुआ हूं, लिहाजा मैं प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लड़ाई लड़ सका हूं, वरना मैं भी आज मोदी से माफी मांगकर मंत्री होता.

सेना के 'अपमान' से आहत
वहीं, इस बाबत रामदिरी गांव के लोगों से जब ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की तो उन्होंने साफ कहा कि हमलोग सेना पर दिए उनके बयान से नाराज हैं. चूंकि हमारे गांव से लगभग हर घर से कोई न कोई फौज में है, ऐसे में भला वे कैसे फौजियों को रेपिस्ट कह सकते हैं.

बेगूसराय: कन्हैया मटिहानी विधानसभा के रामदीरी, महाजी, सिहमा समेत कई गांवों में रोड शो कर लोगों से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे थे. लेकिन, रामदीरी में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब गांव से कन्हैया कुमार का काफिला गुजर रहा था. गांव के लोगों ने कन्हैया कुमार का जमकर विरोध किया.

कन्हैया का विरोध करते युवक और बयान देते ग्रामीण

'बौखला गई है बीजेपी'
गांव के युवकों ने कन्हैया के विरोध में जोरदार नारेबाजी की. इन लोगों का कहना था कि कन्हैया कुमार ने अपने पहले के बयानों में सेना का अपमान किया था. फौजियों को रेपिस्ट बताया था. भला ऐसे उम्मीदवार को हम क्यों समर्थन करें. साथ ही लोगों ने पूछा कि आखिर किस बात की आजादी मांग रहे हैं कन्हैया कुमार. आज चुनाव आया है तो वे वोट मांगने आए हैं, लेकिन इसके पहले कब वे हमारी खोज-खबर लेने आए हैं.
कन्हैया कुमार ने कहा कि बीजेपी वाले बौखला गए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि उनकी उम्मीदों पर हमने पानी फेर दिया है. मैं बेगूसराय की धरती पर जन्मा और पला बढ़ा हूं, गिरिराज सिंह की तरह आसमान से टपका नहीं हूं.

'मोदी के सपने में आता है कन्हैया'
सीपीआई उम्मीदवार ने कहा कि जिस तरह बॉलर के सपने में सचिन तेंदुलकर आते हैं, ठीक उसी तरह मोदी के सपने में मैं आता हूं. मैं बेगूसराय के संस्कार में पला बढ़ा हूं. इसी आवो-हवा में पैदा हुआ हूं, लिहाजा मैं प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लड़ाई लड़ सका हूं, वरना मैं भी आज मोदी से माफी मांगकर मंत्री होता.

सेना के 'अपमान' से आहत
वहीं, इस बाबत रामदिरी गांव के लोगों से जब ईटीवी भारत संवाददाता ने बात की तो उन्होंने साफ कहा कि हमलोग सेना पर दिए उनके बयान से नाराज हैं. चूंकि हमारे गांव से लगभग हर घर से कोई न कोई फौज में है, ऐसे में भला वे कैसे फौजियों को रेपिस्ट कह सकते हैं.

Intro:एंकर- बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं कन्हैया कुमार को रामदिरी गांव में युवकों का विरोध झेलना पड़ा दरअसल कुछ युवक कन्हैया कुमार के पूर्व में दिए गए बयान की फौज रेपिस्ट होती है पर सवाल पूछ रहे थे जिसके बाद सवाल पूछ रहै उवको और कन्हैया के समर्थकों में झड़प हो गई थी।


Body:vo- जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई के बेगूसराय प्रत्याशी कन्हैया कुमार की चुनावी मुश्किल बढ़ती जा रही हैं कन्हैया कुमार चुनाव प्रचार के दौरान रामदिरी गांव पहुंचे थे जहां कुछ युवकों ने उनका रास्ता रोककर उनसे दो तीन सवाल किए, जिस पर कन्हैया कुमार के समर्थक भड़क गए और दोनों पक्षों में झड़प हो गई । इस बाबत रामदिरी गांव के लोगों से बात करने पर ग्रामीण युवकों ने बताया रामदिरी गांव एक ऐसा गांव है जो शत-प्रतिशत साक्षर तो है ही साथ ही हर घर से एक फौजी सरहदों पर तैनात होकर देश की रखवाली कर रहा है ,वैसे में कन्हैया कुमार का दिया गया बयान कि सेना रेपिस्ट होती है इसी बयान को लेकर हम लोगों ने उनसे सवाल पूछा कि एक तरफ आप फौज का अपमान करते हैं दूसरी तरफ आप वोट मांगने आते हैं यह कैसे संभव होगा, जिसके बाद बात आगे बढ़ गई और बाद में कन्हैया कुमार और उनके समर्थकों ने दो-तीन युवकों को देख लेने की धमकी दी इसके बाद मामला और बिगड़ गया गांव के अन्य लोग भी काफी व्यथित हैं। बातचीत के दौरान दो ऐसे ग्रामीण भी मिले जिनका पुत्र और भाई फौज में तैनात है उनके मुताबिक कन्हैया कुमार के दिए गए बयान से वह काफी आहत हैं। one to one with villagers


Conclusion:।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.