ETV Bharat / state

जानें उपेंद्र कुशवाहा ने क्यों कहा- 'चादर पर बैठकर ही की थी राजनीति की शुरुआत' - बेगूसराय

जेडीयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बेगूसराय में कहा कि 'चादर पर बैठकर समता पार्टी से राजनीति की शुरुआत की थी.' वहीं जिला मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि अब तक 12 जिले की यात्रा कर चुके हैं.

उपेंद्र कुशवाहा
उपेंद्र कुशवाहा
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 9:05 PM IST

बेगूसरायः जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) के संसदीय बोर्ड (parliamentary board) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बुधवार को चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र (Cheria Bariarpur Assembly Constituency) का दौरा किया. पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने उनका फफोत में स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- जहां जरूरत होती है.. मैं बोलता हूं और बोलता रहूंगा: उपेंद्र कुशवाहा

मंजू वर्मा ने अपने 100 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ समस्तीपुर सीमावर्ती फफोत में उनका स्वागत किया. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिले. साथ ही जिले के कई स्थानों के कार्यक्रम में शामिल भी हुए.

देखें वीडियो

इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा खोदावंदपुर पहुंचे. वहां पर लोगों ने एक चादर बिछायी. जिसपर वे और पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा भी बैठीं. उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि इसी तरह से चादर पर बैठकर राजनीति की शुरुआत की ती. उन्होंने बीती बातें याद दिलाते हुए कहा कि इसी तरह चादर पर बैठकर समता पार्टी की शुरुआत की गई थी. कार्यकर्ताओं से बैठकर बातें करना अच्छा लगता है.

'बेगूसराय में जदयू को और मजबूत करने की जरूरत है. इसी दिशा में पार्टी कोशिश कर रही है. एक चादर पर ही बैठकर मैंने राजनीति की शुरुआत की थी. समता पार्टी की शुरुआत एक चादर पर बैठकर ही हुई थी. इस तरह से कार्यकर्ताओं से बातें करना अच्छा लगता है. पूरे बिहार की यात्रा पर हूं. 12 जिलों की यात्रा कर चुका हूं. इस यात्रा के दौरान संगठन को मजबूत करने की कोशिश की जाएगी.' -उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड

जानकारी हो कि चेरिया बरियारपुर विधानसभा में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के उम्मीदवार के कारण ही पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को हार का सामना करना पड़ा था.

बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का काफिला बेगूसराय जिला मुख्यालय पहुंचा. जहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता के क्रम में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह पूरे बिहार की यात्रा पर निकले हैं और तकरीबन 12 जिलों की यात्रा संपन्न हो चुकी है. इसी कड़ी में आज वह बेगूसराय में हैं.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस यात्रा के दौरान संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा. जहां जो कमियां नजर आएंगी, उसे यात्रा के उपरांत पार्टी के समक्ष रखा जाएगा. उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

जिले में बढ़ रहे अपराध के संबंध में पूछे जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो आपराधिक छवि के हैं. प्रशासन भी अपना काम कर रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी कर रही है. इतना ही नहीं अब तो स्वयं मुख्यमंत्री भी जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित निवारण कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- NDA से नहीं बनी बात तो यूपी में JDU अकेले लड़ेगी चुनाव: उपेन्द्र कुशवाहा

बेगूसरायः जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) के संसदीय बोर्ड (parliamentary board) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने बुधवार को चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र (Cheria Bariarpur Assembly Constituency) का दौरा किया. पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने उनका फफोत में स्वागत किया.

यह भी पढ़ें- जहां जरूरत होती है.. मैं बोलता हूं और बोलता रहूंगा: उपेंद्र कुशवाहा

मंजू वर्मा ने अपने 100 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ समस्तीपुर सीमावर्ती फफोत में उनका स्वागत किया. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिले. साथ ही जिले के कई स्थानों के कार्यक्रम में शामिल भी हुए.

देखें वीडियो

इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा खोदावंदपुर पहुंचे. वहां पर लोगों ने एक चादर बिछायी. जिसपर वे और पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा भी बैठीं. उन्होंने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि इसी तरह से चादर पर बैठकर राजनीति की शुरुआत की ती. उन्होंने बीती बातें याद दिलाते हुए कहा कि इसी तरह चादर पर बैठकर समता पार्टी की शुरुआत की गई थी. कार्यकर्ताओं से बैठकर बातें करना अच्छा लगता है.

'बेगूसराय में जदयू को और मजबूत करने की जरूरत है. इसी दिशा में पार्टी कोशिश कर रही है. एक चादर पर ही बैठकर मैंने राजनीति की शुरुआत की थी. समता पार्टी की शुरुआत एक चादर पर बैठकर ही हुई थी. इस तरह से कार्यकर्ताओं से बातें करना अच्छा लगता है. पूरे बिहार की यात्रा पर हूं. 12 जिलों की यात्रा कर चुका हूं. इस यात्रा के दौरान संगठन को मजबूत करने की कोशिश की जाएगी.' -उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू संसदीय बोर्ड

जानकारी हो कि चेरिया बरियारपुर विधानसभा में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा के उम्मीदवार के कारण ही पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को हार का सामना करना पड़ा था.

बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का काफिला बेगूसराय जिला मुख्यालय पहुंचा. जहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. प्रेस वार्ता के क्रम में उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वह पूरे बिहार की यात्रा पर निकले हैं और तकरीबन 12 जिलों की यात्रा संपन्न हो चुकी है. इसी कड़ी में आज वह बेगूसराय में हैं.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस यात्रा के दौरान संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा. जहां जो कमियां नजर आएंगी, उसे यात्रा के उपरांत पार्टी के समक्ष रखा जाएगा. उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा.

जिले में बढ़ रहे अपराध के संबंध में पूछे जाने पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कुछ ऐसे लोग हैं जो आपराधिक छवि के हैं. प्रशासन भी अपना काम कर रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी कर रही है. इतना ही नहीं अब तो स्वयं मुख्यमंत्री भी जनता दरबार के माध्यम से लोगों की समस्याओं का त्वरित निवारण कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- NDA से नहीं बनी बात तो यूपी में JDU अकेले लड़ेगी चुनाव: उपेन्द्र कुशवाहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.