ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'RJD के साथ गठबंधन के कारण नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों में आक्रोश', उपेंद्र कुशवाहा का हमला

पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत होगी. उन्होंने कहा कि आरजेडी के साथ गठबंधन करने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है. लिहाजा बिहार में इंडिया गठबंधन का खाता खुल जाए, यही बड़ी बात होगी.

आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा
आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 10:35 PM IST

आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

बेगूसराय: आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति हमेशा से यूज एंड थ्रो की रही है लेकिन अब उससे भी बढ़कर उन्होंने यूज और क्रश करने का काम किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम को जिन लव-कुश, धानुक और अतिपिछड़ा समेत हर समाज के लोगों ताकत दी, सत्ता में आने के बाद उनका ही साथ छोड़ दिया. आज उनको अपने दल में कोई उत्तराधिकारी नहीं मिल रहा है, इसलिए आरजेडी के राजकुमार को गद्दी सौंपने की बात हो रही है.

ये भी पढ़ें: Opposition Unity Meeting In Mumbai: संयोजक के नाम पर सस्पेंस, बिहार में राजनीतिक हलचल तेज

प्रधानमंत्री बनने का अवसर खो दिया: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के पास प्रधानमंत्री बनने का अवसर था. वह चाहते तो अपनी पार्टी को मजबूत करते और जनता का भरोसा जीतते लेकिन उन्होंने आरजेडी के साथ जाकर ये मौका खो दिया है, क्योंकि जिस आरजेडी के शासन से मुक्ति के लिए लोगों ने उनको सत्ता दी, आज वह उसी के पीछे जाकर खड़े हो गए हैं.

"नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है, क्योंकि उन्होंने आजीवन आरजेडी के आतंक के विरोध में संघर्ष किया. लोगों ने इसलिए उनको सत्ता में लाया लेकिन अंत में नीतीश जी फिर से आरजेडी के पीछे जाकर खड़े हो गए. प्रधानमंत्री बनने का अवसर उनके पास था लेकिन जेडीयू को मजबूत करने के बजाय वह आरजेडी के साथ चले गए"- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, आरएलजेडी

कैसा रहेगा इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन?: आरएलजेडी अध्यक्ष ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीसरी बार लगातार एनडीए सत्ता में आएगा. जहां तक बिहार का सवाल है तो इंडिया गठबंधन एक-आध सीट जाए तो बहुत है, अन्यथा खाता भी नहीं खुलेगा.

आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा

बेगूसराय: आरएलजेडी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीति हमेशा से यूज एंड थ्रो की रही है लेकिन अब उससे भी बढ़कर उन्होंने यूज और क्रश करने का काम किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीएम को जिन लव-कुश, धानुक और अतिपिछड़ा समेत हर समाज के लोगों ताकत दी, सत्ता में आने के बाद उनका ही साथ छोड़ दिया. आज उनको अपने दल में कोई उत्तराधिकारी नहीं मिल रहा है, इसलिए आरजेडी के राजकुमार को गद्दी सौंपने की बात हो रही है.

ये भी पढ़ें: Opposition Unity Meeting In Mumbai: संयोजक के नाम पर सस्पेंस, बिहार में राजनीतिक हलचल तेज

प्रधानमंत्री बनने का अवसर खो दिया: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के पास प्रधानमंत्री बनने का अवसर था. वह चाहते तो अपनी पार्टी को मजबूत करते और जनता का भरोसा जीतते लेकिन उन्होंने आरजेडी के साथ जाकर ये मौका खो दिया है, क्योंकि जिस आरजेडी के शासन से मुक्ति के लिए लोगों ने उनको सत्ता दी, आज वह उसी के पीछे जाकर खड़े हो गए हैं.

"नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों में जबर्दस्त आक्रोश है, क्योंकि उन्होंने आजीवन आरजेडी के आतंक के विरोध में संघर्ष किया. लोगों ने इसलिए उनको सत्ता में लाया लेकिन अंत में नीतीश जी फिर से आरजेडी के पीछे जाकर खड़े हो गए. प्रधानमंत्री बनने का अवसर उनके पास था लेकिन जेडीयू को मजबूत करने के बजाय वह आरजेडी के साथ चले गए"- उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, आरएलजेडी

कैसा रहेगा इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन?: आरएलजेडी अध्यक्ष ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में तीसरी बार लगातार एनडीए सत्ता में आएगा. जहां तक बिहार का सवाल है तो इंडिया गठबंधन एक-आध सीट जाए तो बहुत है, अन्यथा खाता भी नहीं खुलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.