बेगूसरायः जिले में मटकोर करने जा रहे दर्जनों लोगों को अनियंत्रित बस ने रौंद डाला है. हादसे के बाद (Road Accident In Begusarai) मौके पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. दर्दनाक हादसे में आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के बलिदानी दुर्गा स्थान के पास एनएच 31 की है. मौके पर अफरातफरी मच गई है. गुस्साए लोगों ने बस में जाकर तोड़फोड़ की है.
यह भी पढ़ेंः नवगछिया में हाईवा ने कार और ऑटो को मारी टक्कर, 2 की मौत, 6 गंभीर
60 की संख्या में महिला-पुरुष थेः बताया जा रहा है कि अशोक नगर के पोखरिया निवासी जगदीश पासवान की बेटी की गुरुवार की रात शादी होने वाली थी. इसी को लेकर करीब 60 की संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे मटकोर करने के लिए बलिदानी दुर्गा स्थान के पास से गुजर रहे थे. सभी लोग डीजे की धुन पर थिरक रहे थे और तभी तभी खातोपुर के तरफ से आ रही अनियंत्रित बस ने लोगों को रौंद डाला. इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. अभी तक घायलों की पहचान नहीं को पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
बस में जमकर तोड़फोड़ः घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के ड्राइवर और खलासी को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बस को भी जब्त कर लिया है. बता दें कि बीते रविवार की रात वैशाली में भी ऐसा ही हादसा हुआ था. सड़क किनारे पूजा कर रहे दर्जनों लोगों को अनियंत्रित ट्रक ने रौंद डाला था. इस हादसे में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे.
"इस घटना मे चार लोग घायल हो गए है, जिनमें दो का पैर टूट गया है. शादी थी इसी. सिलसिले मे लोग पोखरिया से बड़ी पोखर मटकोर के लिए जा रहे थे तभी मिनी बस ने को ठोकर मार दी. सभी घायल एक ही परिवार के हैं जिसमे बच्चे भी शामिल है. मामले की जांच तकी जा रही है. " -अम्बिका प्रसाद, यातायात प्रभारी