बेगूसराय: जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में गड्ढे में डूबने से दो युवक की मौत हो गई. घटना बखरी थाना क्षेत्र के इटावा चौर की है. मिली जानकारी के अनुसार मक्खा चक वार्ड 6 निवासी मोहम्मद नबी और मोहम्मद शफी अन्य तीन लड़कों के साथ मंगलवार को मछली मारने के लिए गए थे.
गहरे पानी में जाने से मौत
इस दौरान सभी लड़के गहरे पानी में चले गए. लेकिन 3 युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक मोहम्मद नबी और मोहम्मद सफी डूब चुके थे.
गांव में मातमी सन्नाटा पसरा
दोनों युवकों की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. वहीं बखरी थाना पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.