ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों ने किया हंगामा

बलिया की ओर युवक बाइक से आ रहा था. इसी दौरान एनएच के बगल में कीचड़ की वजह से अचानक उसकी बाइक फिसल गई. तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया और ड्राइवर ट्रक के साथ भाग निकला.

तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 8:37 AM IST

बेगूसराय: जिले में बलिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई. घटना सदानंदपुर गांव के पास एनएच 31 की है. इससे वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई.

कीचड़ की वजह से फिसला बाइक
बताया जा रहा है कि मृतक साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यूज जाफर नगर निवासी 22 वर्षीय छोटू कुमार है. वह अपनी बहन के घर से वापस आ रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बलिया की ओर युवक बाइक से आ रहा था. इसी दौरान एनएच के बगल में कीचड़ की वजह से अचानक उसकी बाइक फिसल गई. तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया और ड्राइवर ट्रक के साथ भाग निकला.

तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा

आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को किया जाम
फतेहपुर मुखिया रामाकांत यादव ने बताया कि थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दी गई थी. लेकिन पुरानी घटना कहकर घंटों टालमटोल करते हुए करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इससे आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर हंगामा कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.

बेगूसराय: जिले में बलिया थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई. घटना सदानंदपुर गांव के पास एनएच 31 की है. इससे वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई.

कीचड़ की वजह से फिसला बाइक
बताया जा रहा है कि मृतक साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यूज जाफर नगर निवासी 22 वर्षीय छोटू कुमार है. वह अपनी बहन के घर से वापस आ रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि बलिया की ओर युवक बाइक से आ रहा था. इसी दौरान एनएच के बगल में कीचड़ की वजह से अचानक उसकी बाइक फिसल गई. तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया और ड्राइवर ट्रक के साथ भाग निकला.

तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा

आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को किया जाम
फतेहपुर मुखिया रामाकांत यादव ने बताया कि थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दी गई थी. लेकिन पुरानी घटना कहकर घंटों टालमटोल करते हुए करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. इससे आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को जाम कर हंगामा कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है.

Intro:बलिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित सदानंदपुर ढाला के समीप सोमवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बेगूसराय से बलिया की ओर युवक बाइक से आ रहा था। इसी दौरान एनएच के बगल में कीचर रहने के कारण अचानक बाइक फिसल गई। जिससे युवक को अज्ञात वाहन द्वारा कुचलते हुए भागने में सफल रहा। जिससे मौके पर हीं मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बलिया थानाध्यक्ष को दी। पोखरङिया के मुखिया संजीत दास एवं फतेहपुर मुखिया रामाकांत यादव ने बताया कि थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दी गई। लेकिन उनके द्वारा पुराना घटना कहकर घंटों टालमटोल करते हुए करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके कारण एनएच 31 पर  दोनों तरफ से  वाहनों की लंबी कतार लग गई  और एनएच जाम हो गया। जाम लग जाने के कारण दूरदराज से आने वाले यात्रियों को काफी फजीहतों का सामना करना पड़ा। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद लोगों ने काफी नाराजगी व्यक्त की। पुलिस द्वारा शव को उठाने का प्रयास भी किया गया। लेकिन आक्रोशित लोगों ने परिजनों के आने की बात कह कर शव को उठाने नहीं दिया। मृतक की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यूज़ जाफर नगर निवासी फुलेन राय का 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में किया गया। जो बरौनी थाना क्षेत्र के असुरारी से अपने बहन के यहां से घर आ रहा था। मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था। मृतक अपने बहनोई के साथ रहकर मजदूरी करता था। जो पर्व में गांव आया था


Body:लोगों ने बलिया थानाध्यक्ष के कार्य शैली पर उठाया शवाल 

घटना के करीब डेढ़ घंटे के बाद सूचना पर भी महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित थाना से घटनास्थल पर पुलिस के नहीं पहुंचने और पुराना मामला कह कर टाल मटोल के मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों में थानाध्यक्ष के कार्य शैली पर सवालिया निशान लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। लोगों का यह भी कहना है कि ऐसी दुर्घटना में अगर समय पर पुलिस पहुंच जाती तो युवक की जान बचाई जा सकती थी। जिसको लेकर स्थानीय लोगों का पुलिस को काफी आक्रोश भी झेलना परा। समाचार प्रेषण तक एन एच 31 पर वाहनों का परिचालन पुरी तरह से ठप था। क्योंकि दुर्घटना से अधिक लोगों का आक्रोश थानाध्यक्ष की कार्य शैली पर हीं केन्द्रित देखा गया।
बाइट - रमाकांत - मुखिया फतेहपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.